कैथल

हरियाणा : 9 साल का बच्चा आया कोरोना वायरस की चपेट में

कैथल,
प्रदेश में कोरोना वायरस की चपेट में अब बच्चे भी आने लगे हैं। कैथल की महादेव कॉलोनी स्थित मदरसे में पढ़ने वाला 9 वर्षीय छात्र कोरोना की चपेट में आया है। कैथल जिले में कोरोना पॉजिटिव का यह दूसरा मामला है।

वहीं हरियाणा में सबसे कम उम्र इंसान में कोरोना पॉजिटिव का यह पहला मामला हो सकता है। चर्चाएं है कि कोरोना पॉजिटिव बच्चा निजामुद्दील मरकज से लौटे जमाती के संपर्क में आया है। बता दें कि कैथल की इसी कॉलोनी से जिले का पहला मामला 4 अप्रैल को सामने आया था।

गौरतलब है कि कैथल में पहला कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति निजामुद्दीन दिल्ली में आयोजित तबलीगी जमात में शामिल होने के लिए गया था, जो 30 मार्च को ही कैथल वापिस लौटा था। कैथल प्रशासन ने 31 मार्च को तबलीगी जमात में शामिल होने वाले 4 लोगों को कैथल सिविल अस्पताल में बनाए गए आइशोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया था। इनमें 3 की रिपोर्ट नेगटिव आई थी और एक की पॉजीटिव है।

Related posts

जलती चिता से पुलिस ने निकाला नाबालिग लड़की का शव, परिजनों ने खोला राज

अमरजीत ने रोडवेज बस के आगे कूद कर की आत्महत्या,हिसार सीआईए-2 पर मामला दर्ज

जानें ‘यमराज’ ने सड़क पर क्या पहनने का दिया संदेश