हिसार

चीफ ऑफ स्टॉफ ने किया ईबीएस का निरीक्षण

हिसार,
भारतीय सेना के अधीन कार्यरत इकाई, अश्व प्रजनन स्टड, (ईबीएस) हिसार में वार्षिक निरीक्षण के लिए हैड क्वार्टर वन कोर के चीफ आफ स्टाफ मेजर जनरल पतंजली राहुल, वीएसएम हिसार पहुंचे। इस अवसर पर मेजर जनरल पतंजली राहुल ने स्टड के हर एक क्षेत्र को देखा और बताया कि आर्मी अश्वों के प्रजनन की तकनीकियां, रख-रखाव, साफ सफाई तथा उनकी सेहत आले दर्जे की है। उन्होंने स्टड के सभी लोगों को उनके अच्छे काम के लिए शाबाशी दी और कहा की यूनिट के जानवरों का रख-रखाव एवं सेहत बहुत अच्छा है। यह सब इस यूनिट के लोगों की मेहनत और ईमानदारी से काम करने का नतीजा है। इस अवसर पर उन्होंने ईबीएस में में नवनिर्मित ‘अर्जुन सभागारÓ का उद्घाटन भी किया गया। इस मौके पर सेना के सभी अधिकारी, जवान व असैनिक कर्मचारी मौजूद थे। अर्जुन सभागार के निर्माण से युनिट में होने वाले सैनिक एवं असैनिक सम्मेलन, मनोरजंन कार्यकम, टेकनिकल सेमिनार एवं अन्य यूनिट कार्यक्रमों के उपयोग में लाया जाएगा।

Related posts

प्रॉपर्टी टैक्स में सुधार को लेकर लग्न के साथ किया काम – मेयर

Jeewan Aadhar Editor Desk

14 दिसंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

DSP गीतिका जाखड़ और नायब तहसीलदार बलराम जाखड़ पर मामला दर्ज, अग्रोहा पुलिस करेगी कार्रवाई