हिसार

चीफ ऑफ स्टॉफ ने किया ईबीएस का निरीक्षण

हिसार,
भारतीय सेना के अधीन कार्यरत इकाई, अश्व प्रजनन स्टड, (ईबीएस) हिसार में वार्षिक निरीक्षण के लिए हैड क्वार्टर वन कोर के चीफ आफ स्टाफ मेजर जनरल पतंजली राहुल, वीएसएम हिसार पहुंचे। इस अवसर पर मेजर जनरल पतंजली राहुल ने स्टड के हर एक क्षेत्र को देखा और बताया कि आर्मी अश्वों के प्रजनन की तकनीकियां, रख-रखाव, साफ सफाई तथा उनकी सेहत आले दर्जे की है। उन्होंने स्टड के सभी लोगों को उनके अच्छे काम के लिए शाबाशी दी और कहा की यूनिट के जानवरों का रख-रखाव एवं सेहत बहुत अच्छा है। यह सब इस यूनिट के लोगों की मेहनत और ईमानदारी से काम करने का नतीजा है। इस अवसर पर उन्होंने ईबीएस में में नवनिर्मित ‘अर्जुन सभागारÓ का उद्घाटन भी किया गया। इस मौके पर सेना के सभी अधिकारी, जवान व असैनिक कर्मचारी मौजूद थे। अर्जुन सभागार के निर्माण से युनिट में होने वाले सैनिक एवं असैनिक सम्मेलन, मनोरजंन कार्यकम, टेकनिकल सेमिनार एवं अन्य यूनिट कार्यक्रमों के उपयोग में लाया जाएगा।

Related posts

बूथ स्तर पर पार्टी की मजबूती जरूरी : ओमप्रकाश धनखड़

अखिल भारतीय सेवा संघ महिला शाखा ने मातृ दिवस पर किया कार्यक्रम

सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह बिश्नोई की गोली लगने से मौत, पुलिस जुटी मामले की जांच में