सिरसा

डेरा प्रमुख राम रहीम ने फिर लिखी चिट्ठी, अनुयायियों को दिया विशेष संदेश—पढ़े पूरी चिट्ठी

सिरसा,
लगभग पिछले तीन वर्षों से रोहतक की सुनारिया जेल में बंद सिरसा के डेरा प्रमुख राम रहीम ने अपनी मां व अपने समर्थकों को एक और चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में राम रहीम ने अपनी माँ व अपने समर्थकों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए प्रयोग की जाने वाली सावधानियों से बचने के लिए मुख्य रूप से लिखा है, साथ मे यह भी लिखा है कि सभी प्रेमी कोरोना को ले कर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की जरूर पालना करे। साथ ही उन्होंने प्रणायाम करने पर भी बल दिया है।

अपनी चिट्ठी में राम रहीम ने स्पष्ट किया है कि डेरे में परिवार के सदस्यों के बीच कोई विवाद और गुटबाजी नहीं है। गौरतलब है 24 मार्च को हुए लॉकडाउन के बाद से राम रहीम की परिवार वालों से मुलाकात नहीं हो पा रही है। जेल मैनुअल के हिसाब से सजा काट रहे कैदी को हर माह दो पत्र लिखने का अधिकार होता है। उसके तहत राम रहीम की ओर से करीब 80 दिन बाद यह दूसरा पत्र लिखा गया है।

राम रहीम ने अपनी मां समेत अन्य सेवादारों को संबोधित पत्र में लिखा कि हमें खुशी है कि हमारे बच्चे जसमीत इंसा, चरणप्रीत इंसा, हनीप्रीत इंसा, अमरप्रीत इंसा व सारे डेरे में रहने वाले सेवादार, एडम ब्लॉक सेवादार व करोड़ों बच्चे सेवादार सब आज भी एक है। किसी तरह की कोई गुटबाजी नहीं है और आगे भी सब एक रहें। ट्रस्ट सेवादार, एडम ब्लॉक सेवादार आश्रम में रहने वाले सारे सेवादार यह ख्याल रखे कि साध संगत में कोई गुटबाजी न होवे व एकता बनी रहे। आश्रमों का पूरा ख्याल रखें। हमारा ध्यान तो कुंज की तरह करोड़ों बच्चों में ही लगा रहता है।

Related posts

सिरसा के वार्ड नम्बर 16 व गांव फग्गु में एक-एक, डबवाली में दो तथा गांव भरोखां में तीन कोरोना पॉजिटीव केस मिले, कंटनमेंट व बफर जोन बनाए, कंट्रोल रुम स्थापित

लिंगानुपात सुधार कार्यक्रमों में पंचायतों का भी सहयोग लें अधिकारी : उपायुक्त अशोक गर्ग

सावधानी : आमजन प्रयोग किए गए मास्क व दस्तानों को खुले में न फैंके : उपायुक्त बिढ़ान