हिसार,
नई अनाज मंडी के व्यापारियों के सहयोग से दी ग्रीन मर्चेंट एसोशिएसन गरीब परिवारों के लिए प्रतिदिन खाना बना रही है। विशेष बात यह है कि खाना बनाने से लेकर खिलाने तक सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। एसोशिएसन के प्रधान छबीलदास केडिया व धर्मेन्द्र गोयल ने बताया कि लॉकडाउन के पहले दिन से ही एक हजार जरूरतमंदो को हाइजैनिक खाना खिलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सेवा में लगे व्यापारी व सामाजिक लोग सुबह ही अपनी ड्यूटी पर लग जाते है और देर शाम तक उनकी सेवाओं से भंडारा चलता रहता है। उन्होंने बताया कि समाजसेवी जगदीश जैन बंटी के सहयोग से जरूरतमंदो को मास्क व सेनेटाईनर भी वितरित किया जा रहा है। इस सेवा में वेद अग्रवाल, रोशन लाल मित्तल, निर्मल तायल, रामनिवास, पवन बिश्नोई, वेद बरवालिया, मनोज, राजीव डाबड़ा, बजरंग गोयल, अंकुश सिंगल, सुरेश गर्ग, सुभाष तायल, शिव कुमार कैर्टस व एसो. के पूर्व सचिव नरेश भी अपना सहयोग दे रहे हैं। v