हिसार

अग्रोहा धाम वैश्य समाज का राज्यस्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन 1 को पानीपत में : बजरंग

हिसार,
अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा है कि वैश्य समाज का राज्यस्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन 1 नवंबर को पानीपत के आर्य कॉलेज के ऑडिटोरियम में होंगा। सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। इस सम्मेलन में अग्रोहा धाम में विकास कार्य कराने, समाज के संगठन को राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर विस्तार करने, देश के हर तीर्थ स्थान पर अग्रोहा धाम का भवन बनाने, विवाह-शादियों में फिजूल खर्चे पर अंकुश लगाने, व्यापारी व उद्योगपतियों के माध्यम से युवाओं को रोजगार दिलाने, जरूरतमंद युवक-युवतियों की धाम के माध्यम से शादी कराने आदि मंद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इस सम्मेलन को प्रदेश के प्रतिनिधि सम्बोधित करेंगे।
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग बताया कि अग्रोहा धाम वैश्य समाज का प्रदेश उपप्रधान महावीर कंप्यूटर जींद, प्रदेश महासचिव मोहन लाल गर्ग पानीपत, प्रदेश सहसचिव प्रवीन गर्ग पलवल, कृष्ण गोयल पंचकुला, प्रदेश संगठन मंत्री सुरेन्द्र गोयल पंचकुला, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रवीन मित्तल अम्बाला कैंट, तरसेम गोयल आदमपुर, रिऋ गर्ग रतिया, बबलू गुप्ता गुरूग्राम, कृष्ण गर्ग महम, विनोद सिंगला भूना, रोहतक जिला प्रधान लुकेश जैन, नरवाना शहरी प्रधान रोहताश सिंगला, युवा इकाई नरवाना प्रधान कमल गर्ग, महिला ईकाई नरवाना प्रधान सवीता गोयल, टोहाना शहरी प्रधान रमेश गोयल, कैथल शहरी युवा प्रधान विजय गर्ग, पण्ड़री शहरी प्रधान बलराम बंसल, चिक्का शहरी प्रधान डा. धनश्याम दास बंसल को बनाया गया है। बजरंग गर्ग ने बताया कि राष्ट्रीय व प्रदेश के पदाधिकारियों कि घोषणा भी जल्दी की जाएगी।

Related posts

मिशन चहक : घरेलू महिला कामगारों के लिए 9 को जहाजपुल स्कूल में लगेगा दूसरा शिविर

तुलसी बहुगुणीय पौधा, इसी तरह स्वयं को भी बनाएं बहुगुणी : कुलपति

दोस्तों ने जन्मदिन पर पार्टी की बजाए डेंगू व कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए लगाया रक्तदान शिविर

Jeewan Aadhar Editor Desk