चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए सरकार ने जारी किया टेलीमेडिसिन कंसल्टेंसी हेल्पलाइन नंबर
हिसार,
नागरिकों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए सरकार ने टेलीमेडिसिन कंसल्टेंसी हेल्पलाइन नंबर – 1075 जारी किया है। इस संबंध में उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए 1075 एक समर्पित टेलीमेडिसिन हेल्पलाइन सेवा है। इस हेल्पलाइन पर कोई भी नागरिक विशेषज्ञ डॉक्टरों से फोन के माध्यम से चिकित्सीय सलाह ले सकता है।
उपायुक्त ने कहा कि टेलीमेडिसिन कंसल्टेंसी हेल्पलाइन नागरिकों को विभिन्न बीमारियों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर उपलब्ध होंगे। नागरिक अपनी बीमारी के संबंध में सारी जानकारी डॉक्टरों को बता कर उनसे निशुल्क परामर्श हासिल कर पाएंगे। डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान नागरिकों को घर बैठे ही स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने भरोसा जताया कि टेलीमेडिसिन कंसल्टेंसी हेल्पलाइन-1075 नागरिकों के लिए काफी मददगार साबित होगी।