हिसार

1075 हेल्पलाइन डायल कर नागरिक स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से ले सकेंगे परामर्शं

चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए सरकार ने जारी किया टेलीमेडिसिन कंसल्टेंसी हेल्पलाइन नंबर

हिसार,
नागरिकों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए सरकार ने टेलीमेडिसिन कंसल्टेंसी हेल्पलाइन नंबर – 1075 जारी किया है। इस संबंध में उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए 1075 एक समर्पित टेलीमेडिसिन हेल्पलाइन सेवा है। इस हेल्पलाइन पर कोई भी नागरिक विशेषज्ञ डॉक्टरों से फोन के माध्यम से चिकित्सीय सलाह ले सकता है।
उपायुक्त ने कहा कि टेलीमेडिसिन कंसल्टेंसी हेल्पलाइन नागरिकों को विभिन्न बीमारियों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर उपलब्ध होंगे। नागरिक अपनी बीमारी के संबंध में सारी जानकारी डॉक्टरों को बता कर उनसे निशुल्क परामर्श हासिल कर पाएंगे। डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान नागरिकों को घर बैठे ही स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने भरोसा जताया कि टेलीमेडिसिन कंसल्टेंसी हेल्पलाइन-1075 नागरिकों के लिए काफी मददगार साबित होगी।

Related posts

21 दिसंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर के लोगों के लिए युवा बने सुरक्षा कवच

Jeewan Aadhar Editor Desk

होम साइंस कॉलेज की छात्राएं अब स्मार्ट क्लास रूम में करेंगी पढ़ाई : कुलपति

Jeewan Aadhar Editor Desk