हिसार

दयानंद कालोनी में सफाई कर्मचारी सुमन को सम्मानित किया

हिसार,
लॉकडाऊन में भी अपनी ड्यूटी देकर क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने पर दयानंद कालोनी, माडल टाउन वासियों ने नगर निगम की सफाई कर्मचारी सुमन कुमारी का नोटों की माला पहना कर व सूट देकर सम्मानित किया। क्षेत्र वासियों प्रेम लता, शरणजोत कौर, हरविंद्र कौर, अनुराधा, सुमन मित्तल, वीना रानी, सुनीता चुघ, अनिता, राज रानी, मोना ऐलावादी आदि ने सफाई कर्मचारी सुमन की सेवाओं की प्रशंसा करते हुए उसे 1100 रुपए की माला व लेडिज सूट देकर सम्मान किया। क्षेत्र वासियों ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी फैले होने के बावजूद सुमन कुमारी ने कालोनी को साफ रखने में पूर्ण सहयोग किया।

Related posts

15 अगस्त को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

हिसार : 3 साल प्यार का नाटक और दुराचार..18 लाख हड़पकर कर दिया शादी से इंकार

बाबा तेरा मेरा रिश्ता पुराना है, नही मुझसे रुठना कह रहा दीवाना है….