हिसार

किसानों की फसल खरीद के प्रबंध किए जाए : राममेहर घिराये

हिसार,
जिला कांग्रेस पार्टी के पूर्व महासचिव राममेहर घिराये ने कहा है कि कुछ समय पूर्व वर्षा व ओलावृष्टि से नुकसान हुई फसल के बाद अब सरकार की कोरी बयानबाजी के बीच दोहरी मार सह रहे किसानों की फसल तुरंत खरीदने व उसका भुगतान करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह से हर रोज प्रदेश सरकार की तरफ से बयान आ रहे हैं कि जिले में दर्जनों स्थानों पर मंडियां बनाकर सरसों की फसल खरीद शुरु की जाएगी। सरकार द्वारा दिया गया समय आज से शुरु हो चुका किंतु अभी तक किसी भी गांव में खरीद की कोई तैयारी नहीं है। गांवों की सरसों कहां बेची जाये, इस बारे किसानों से नहीं पूछा जा रहा है।
कांग्रेस नेता राममेहर घिराये ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि अगर किसानों की फसलें सरकार को खरीदनी हैं तो तुरन्त गांव की गांव में ही फसल खरीदी जाये। खरीद पर लगाई सभी शर्तें तुरंत वापस लिए जाएं। फसल उठाने के बाद किसानों को हर हाल में 24 घण्टे में उसका भुगतान किया जाये। अभी तक सरकार के बयानों से ऐसा लगता है कि खरीद की तैयारियां कम व प्रचार ज्यादा किया जा रहा है जबकि कोरोना जैसी महामारी में किसानों को समय पर मजदूर व मशीन नहीं मिलने के कारण ज्यादा खर्च आ रहा है। प्रदेश सरकार को किसानों के हितों की सोचते हुए उचित कदम उठाने चाहिये।

Related posts

सेक्टर 33 की समस्याओं के समाधान को लेकर आरडब्ल्यूए ने एचएसवीपी प्रशासक से लगाई गुहार

गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर शहर में निकाली जाएगी मोटरसाइकिल परेड : किसान सहयोग मंच

खुश रहने के लिए शांत, दयालु व बुद्धिमान रहिए : अग्रवाल