हिसार

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर बच सकते हैं महामारी से : डॉ. सचिन मित्तल

हिसार,
मॉडल टाउन स्थित डॉ. सचिन मित्तल एडवांस्ड डेंटिसिटी के चिकित्सक डॉ. सचिन मित्तल ने कहा है कि कोरोना वायरस की महामारी के इस संकट में हर नागरिक का कर्तव्य है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। सरकार इस बीमारी पर रोक के लिए भरसक प्रयास कर रही है, लेकिन जनता का सहयोग बेहद जरूरी है। डॉ. सचिन मित्तल ने कहा कि कोरोना से जुड़ी कई भ्रांतियां भी लोगों में सामने आ रही हैं। शरीर पर एल्कोहल या क्लोरीन के छिड़काव से वायरस को मारा जा सकता है जबकि ऐसा नहीं है। गोमूत्र से कोरोना वायरस को रोका जा सकता है, यह एक भ्रांति है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार कोरोना वायरस जानवरों और मनुष्यों दोनों को प्रभावित करता है। दोनो के मल से यह फैल सकता है। डॉ. मित्तल ने कहा कि हम सभी एकजुटता से इस बीमारी को हराने में अपनी भागीदारी निभा सकते हैं। इसके लिए अपने आसपास स्वच्छता रखे और दूसरों को भी प्रेरित करे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाए रखे। यदि कोई व्यक्ति खांस या छींक रहा है तो कम से कम 2 मीटर की दूरी रखें। अपने हाथ से अपनी आंख या नाक को कम से कम छुएं। साबुन से हाथ को धोते रहें। यदि बुखार हो, खांसी या सांस लेने में परेशानी हो तो तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें। खांसते या छींकते समय अपनी कुहनी को मोड़कर कुहनी पर छीकें। किसी भी सार्वजनिक वस्तु को छूने के बाद हाथ अवश्य धोएं।

Related posts

जजना नेता विनय वत्स ने गऊओं के लिए हरे चारे का किया प्रबंध

Jeewan Aadhar Editor Desk

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष बजरंग दास गर्ग की माता का निधन

Jeewan Aadhar Editor Desk

मिंगनीखेड़ा रूट पर चली महिलाओं के लिए विशेष बस, छात्राओं को होगी सुविधा