हिसार

अमावस्या के उपलक्ष्य में रावतखेड़ा के बिश्नोई मंदिर में हवन 28 को : भादर बिश्नोई

हिसार,
निकटवर्ती गांव रावतखेड़ा के श्री गुरू जम्भेश्वर मंदिर में अमावस्या के उपलक्ष्य में 28 जुलाई को हवन किया जाएगा। हवन उपरांत अमृतमयी पाहल का वितरित किया जाएगा।
बिश्नोई चेतना मंच के तहसील अध्यक्ष भादर सिंह बिश्नोई ने बताया कि सावन माह की हरियाली अमावस्या बुधवार रात्रि 9.12 मिनट पर लगेगी और 28 जुलाई वीरवार रात को 11.51 पर उतरेगी। अमावस्या के उपलक्ष्य में 28 जुलाई को सुबह रावतखेड़ा गांव के श्री जम्भेश्वर मंदिर में पर्यावरण शुद्धि के लिए पुजारी संदीप बिश्नोई व अन्य की ओर से हवन किया जाएगा। उन्होंने समाज के लोगों से नुरोध किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मंदिर में पहुंच कर हवन में आहुती दें व पाहल ग्रहण करें। अमावस्या के उपरोक्त समयानुसार व्रत रखे व सावन माह की अमावस्या पर पौधारोपण कर वातावरण को हरा भरा बनाने में अपना सहयोग दें।

Related posts

29 नवंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

गौपुत्र सेना हांसी तहसील कार्यकारणी का गठन

आदमपुर : आम के लिए हुए लहूलुहान, पति—पत्नी पर मामला दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk