हिसार

बाबा बालक नाथ मंदिर की लंगर सेवा में बन रहा 1200 से ज्यादा लोगों का भोजन

तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाना अच्छा निर्णय : रामचरण गुप्ता

सुबह-शाम मंदिर सेवादार जरूरतमंदों के घरों में पहुंचा रहे भोजन

हिसार,
तरसेम नगर स्थित बाबा बालक नाथ एवं दुर्गा माता मंदिर द्वारा ‘कोई भी भूखा न रहे’ की मुहिम लेकर शुरू की गई लंगर सेवा निरंतर जारी है। मंदिर प्रांगण में प्रतिदिन सुबह व शाम को लगभग 1200 से ज्यादा लोगों का भोजन तैयार किया जा रहा है। लंगर सेवा में लगे मंदिर सेवादार लॉकडाउन का पालन करते हुए पूरी सावधानी से भोजन तैयार कर वितरित कर रहे हैं। मंदिर सेवक रामचरण गुप्ता ने बताया कि बाबा बालकनाथ मंदिर द्वारा जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ने पर भी लंगर सेवा जारी रहेगी। श्री गुप्ता ने कहा कि मंदिर सेवादारों द्वारा कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के चलते जरूरतमंदों को भोजन मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक हजार लोगों के भोजन से शुरू हुई यह लंगर सेवा अब 1200 से ज्यादा तक पहुंच गई है। श्री गुप्ता ने बताया कि सरकार व प्रशासन के आदेशा की पालना करते हुए मंदिर में सेवादारों द्वारा भोजन तैयार कर सुबह व शाम को जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रसाद रूपी भोजन को तैयार करने से पहले सेवादारों द्वारा मंदिर प्रांगण में पूरी तरह साफ सफाई की जाती है। और इस कार्य में लगे सेवादार सफाई का पूरा ध्यान रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि भोजन तैयार करने वह उनको वितरित करने में पूरी तरह सावधानी बरती जा रही है। श्री गुप्ता ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, इसी को लेकर बाबा बालक नाथ एवं दुर्गा माता मंदिर ने भी यह मुहिम चल रही है। श्री गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाने के निर्णय को सही बताते हुए कहा कि यह कोरोना वायरस को पूरी तरह से मात देने के लिए यह बहुत जरूरी था। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे देशहित को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें। सरकार व प्रशासन जनता को कोरोना वायरस से बचाने के लिए संघर्षरत है, ऐसे में हमारा भी नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम भी उनके आदेशों की पालना करते हुए घरों में रहकर उनका साथ दें। श्री गुप्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमित लोगों के उपचार में लगे डॉक्टर, नर्स व अन्य मेडिकल स्टाफ तथा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दिन-रात हमारी सेवा में लगी सरकार, प्रशासन, पुलिस, सफाई कर्मचारियों को सलाम करते हुए हमें घरों में रहकर उनका सम्मान करना चाहिए ताकि उनकी ड‍्यूटी में हम किसी तरह की बाधा न बनें। उन्होंने आमजन से घरों में रहने की अपील की है।

Related posts

हिसार के साहित्यकार भिवानी में हुए सम्मानित

जल्द मिल सकता है आदमपुर को उपमंडल का दर्जा

Jeewan Aadhar Editor Desk

डॉ संजय दहिया बेस्ट चिकित्सक अवार्ड से सम्मानित