हिसार

कोरोना युद्ध में सफाई कर्मियों की भूमिका महाभारत के अर्जुन के समान : श्योराण

जजपा नेता ने पीएलए व सेक्टर 14 में बांटे सेनेटाइजर, सतपाल ठाकुर व प्रवीण केडिय़ा भी रहे साथ

हिसार,
उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला की ओर से भेजी गई सेनेटाइज वितरण का कार्य जोर-शोर से जारी है। पार्टी नेता एवं हिसार से प्रत्याशी रहे जितेन्द्र श्योराण पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में विभिन्न वार्डों में जाकर सफाई कर्मचारियों व अन्य जरूरतमंदों को ये सेनेटाइजर वितरित कर रहे हैं।
इसी कड़ी में पार्टी नेता जितेन्द्र श्योराण ने आज शहर के सेक्टर 14 व पीएलए क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों व जरूरतमंदों को सेनेटाइजर वितरित करते हुए उन्हें साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुुए लॉकडाऊन का पालन करते हुए कोरोना को हराने में अपनी भूमिका अदा करें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी इस समय महाभारत युद्ध की तरह है। महाभारत युद्ध में जिस तरह अर्जुन की भूमिका महत्वपूर्ण थी, उसी तरह इस युद्ध में सफाई कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों पर इस समय शहर को साफ सुथरा रखने के साथ-साथ अपने घर परिवार को सुरक्षित रखने की जिम्मेवारी भी है। ऐसे में वे खुुद भी स्वच्छता का ध्यान रखें और अपने परिवार को भी स्वच्छ व स्वस्थ रखें। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने जनता के प्रति अपनी जिम्मेवारी को समझते हुए हर जगह सेेनेटाइजरर भिजवाने का फैसला लेकर बहुत सराहनीय काम किया है, जिसकी हर तरफ सराहना हो रही है।
पीएलए प्रधान सतपाल ठाकुर व सेक्टर 14 में पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण केडिय़ा ने अपने-अपने क्षेत्रों में सेनेटाइजर वितरण के लिए जितेन्द्र श्योराण की मेहनत की प्रशंंसा की वहीं दुष्यंत चौटाला के प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि लॉकडाऊन का पालन करके और आसपास साफ-सफाई रखकर ही हम कोरोना महामारी को हरा सकते हैं।
इस दौरान जितेन्द्र श्योराण के साथ उपरोक्त के अलावा पार्टी नेता श्रवण बागड़ी, विकास शर्मा व गौरव सैनी सहित अन्य भी थे। सभी ने सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुुए सफाई कर्मियों व अन्य जरूरतमंदों को ये सेनेटाइजर वितरित किये।

Related posts

नई पीढ़ी को समाज के इतिहास की जानकारी देना आवश्यक—डा.कमल गुप्ता

हिसार में कोरोना संक्रमिक का आंकड़ा 50 के पार, रविवार को मिले 13 नये मामले

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर क्षेत्र में कोरोना ने फिर ली 2 जान