हिसार

जजना नेता विनय वत्स ने गऊओं के लिए हरे चारे का किया प्रबंध

विभिन्न क्षेत्रों में बांटने के लिए मास्क के पैकेट भी किए वितरित

हिसार,
जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विनय वत्स ने हिसार की गौशालाओं को हरा चारा प्रबंध कराने का कार्य किया। विनय वत्स ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बढ़ाए गए लॉकडाउन की अवधि के दौरान समय-समय पर कपिला गौशाला, हरियाणा कुरुक्षेत्र व ढंडूर गौशालाओं को हरा चारा उपलब्ध कराया जाएगा उन्होंने कहा कि लॉकडाऊन के दौरान गौमाता की सेवा करने से सभी साथियों को असीम पुण्य की प्राप्ति होगी तथा गौमाता के प्रताप से उनका जीवन सुखमय बनेगा। इस अवसर पर उन्होंने अपने क्षेत्र के साथियों को मास्क के पैकेट दिए और अपने-अपने क्षेत्रों में बांटने का कार्य सौंपा।
इस अवसर पर उनके साथ उनके पिता कृष्ण कुमार वत्स, सामना चैरिटेबल ट्रस्ट से अमित कौशल ,कपिल शर्मा, अनिल कुंडू, विपिन खुराना, दीपक, प्रमोद शर्मा उपस्थित रहे। विनय वत्स ने इस कार्य में सहयोग के लिए अपने सभी साथियों पंडित विष्णु दत्त शर्मा तथा गौशालाओं के ड्राइवर साथियों का भी सेवा भाव के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।

Related posts

रेडक्रॉस ने मई में 15 रक्तदान शिविर लगाकर एकत्र किया 980 यूनिट रक्त

वरिष्ठ नागरिकों को घर द्वार पर सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए जिला प्रशासन कीअनूठी पहल

आदमपुर : बिजली की तार ठीक कर रहे एएलएम को 3 युवकों पीटा, मामला दर्ज