हिसार

जजना नेता विनय वत्स ने गऊओं के लिए हरे चारे का किया प्रबंध

विभिन्न क्षेत्रों में बांटने के लिए मास्क के पैकेट भी किए वितरित

हिसार,
जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विनय वत्स ने हिसार की गौशालाओं को हरा चारा प्रबंध कराने का कार्य किया। विनय वत्स ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बढ़ाए गए लॉकडाउन की अवधि के दौरान समय-समय पर कपिला गौशाला, हरियाणा कुरुक्षेत्र व ढंडूर गौशालाओं को हरा चारा उपलब्ध कराया जाएगा उन्होंने कहा कि लॉकडाऊन के दौरान गौमाता की सेवा करने से सभी साथियों को असीम पुण्य की प्राप्ति होगी तथा गौमाता के प्रताप से उनका जीवन सुखमय बनेगा। इस अवसर पर उन्होंने अपने क्षेत्र के साथियों को मास्क के पैकेट दिए और अपने-अपने क्षेत्रों में बांटने का कार्य सौंपा।
इस अवसर पर उनके साथ उनके पिता कृष्ण कुमार वत्स, सामना चैरिटेबल ट्रस्ट से अमित कौशल ,कपिल शर्मा, अनिल कुंडू, विपिन खुराना, दीपक, प्रमोद शर्मा उपस्थित रहे। विनय वत्स ने इस कार्य में सहयोग के लिए अपने सभी साथियों पंडित विष्णु दत्त शर्मा तथा गौशालाओं के ड्राइवर साथियों का भी सेवा भाव के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।

Related posts

दी हिसार केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड की कार्यकारिणी का गठन

Jeewan Aadhar Editor Desk

दूधिया रोशनी में नहाएगा आदमपुर का मॉडल टाउन

स्वयं सहायता समूह योजना का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनें महिलाएं : गायत्री