हिसार

युवा जजपा ने मिलगेट एरिया में घर-घर जाकर वितरित किए सेनेटाइजर

हिसार,
युवा जजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुनील रावत की अध्यक्षता में युवा जजपा सदस्यों ने मिलगेट क्षेत्र में घर-घर जाकर सेनेटाइजर वितरित किए और लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे जागरुक किया व लॉक डाऊन का पालन करने की अपील की। सुनील रावत ने बताया कि कोरोना महामारी से निपटना आज हमारे लिए चुनौतिपूर्ण बना हुआ है लेकिन सभी लोग कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरतें तो हम कोरोना के साथ लड़ाई में जीत सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे घरों में ही रहें और कोरोना जैसी महामारी को फैलने से रोकने में एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज अदा करें। रावत ने बताया कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला स्वयं जरूरतमंद लोगों तक सेनेटाइजर भिजवा रहे हैं। युवा जजपा भी उन्हीं का अनुसरण करते हुए इन सेनेटाइजर का वितरण कर रही है। इस अवसर पर सुनील रावत के साथ भूपेन्द्र शर्मा, रविन्द्र गुर्जर, विनोद रावत, संदीप बजाड़ व संदीप रंगा आदि थे जिन्होंने इस अभियान में साथ दिया।

Related posts

24 से 26 जून तक हरियाणा में जोरदार बारिश की संभावना

आदमपुर : घर में घुसकर महिला के गले पर लगा दी पिस्तोल—जानें फिर क्या हुआ

Jeewan Aadhar Editor Desk

केंद्र ने छोटे उद्योग बंद करके व छोटे व्यापारियों का व्यापार छीनने का काम किया : गर्ग