हिसार

हिसार में कोरोना ने पसारे पांव,डोभी में युवक मिला कारोना पॉजिटिव, 10 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से संख्या हुई 139

हिसार,
जिले में हॉट स्पॉट जिलों व राज्यों से आने वाले लोगों से कोरोना फैल रहा है। रोगियों की संख्या बढ़कर 139 तक जा पहुंची है। सोमवार को संक्रमितों के 10 नये मामले सामने आए। किसी की ट्रेवल हिस्ट्री नाेएडा-दिल्ली तो किसी की गुरुग्राम से संबंधित है। संक्रमितों के संपर्क में आने से स्वस्थ व्यक्ति भी कोरोना की चपेट में आए हैं।

जिला स्थित केंद्र अश्व अनुसंधान केंद्र की लैब से सोमवार को आई रिपोर्ट में हांसी के संक्रमित युवक की पत्नी, भाई और पिता समेत 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें से तीन की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली और दो की गुरुग्राम पाई गई है और चार मरीज कांटेक्ट टू कांटेक्ट संक्रमित मिले हैं। अब जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 129 से बढ़कर 139 तक पहुंच गया है।

विभाग द्वारा इन सभी संक्रमितों को लक्षण के हिसाब से होम आइसोलेट और जाट धर्मशाला स्थित कोविड सेंटर में रेफर किया गया है। विभाग की तरफ से डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. जया गोयल और नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष खटरेजा अपनी टीम के साथ इन सभी संक्रमितों के परिजनों और उनके संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री जुटा रहे हैं। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी संक्रमितों के घर और आसपास की जगह को सैनिटाइज कर कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं।

सभी संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री
हांसी के मॉडल टाउन निवासी संक्रमित मरीज की पत्नी, भाई और पिता संपर्क में आने के बाद कांटेक्ट टू कांटेक्ट संक्रमित मिले हैं। मॉडल टाउन निवासी युवक 12 जून को संक्रमित मिला था और पांच जून को दिल्ली से लौटा था।
– शहर के सेक्टर-15 निवासी एक महिला और व्यक्ति सोमवार शाम को रिपोर्ट में पॉजिटिव मिले हैं, जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की है।
– शहर के देव वाटिका निवासी एक व्यक्ति संक्रमित मिला है और जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री गुरुग्राम है।
– खरिया डोभी गांव निवासी संक्रमित युवक कुछ दिन पहले ही दिल्ली के द्वारका से अपने गांव आया था। यहां आने के बाद विभाग द्वारा सैंपल लिया गया था, जिसकी सोमवार शाम को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
– ढाया गांव निवासी संक्रमित व्यक्ति कुछ दिन पहले ही गुरुग्राम से अपने गांव लौटा था, इसके बाद विभाग द्वारा उसका सैंपल लिया गया था, जिसकी सोमवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हसनगढ़ गांव निवासी युवक संक्रमित मरीज के संपर्क में आने के बाद संक्रमित मिला है।
– कुंभा गांव के संक्रमित के बारे में विभाग को अभी तक ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है।

Related posts

किसानों का बेमियादी धरना 60वें दिन भी जारी

प्रणामी संत सदानंद महाराज सोमवार से आदमपुर में

महाराजा अग्रसेन अस्पताल में 165 लोगों ने लगवाया कोरोना से बचाव का टीका