सिरसा

अवैध शराब तस्करों पर रानियां पुलिस ने कसा शिकंजा, चार गिरफ्तार

अवैध शराब की चलती भट्टी पकड़ी, 135 बोतल अवैध शराब व 40 लीटर लाहन बरामद

सिरसा,
जिलाभर में शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए रानियांं थाना पुलिस ने विभिन्न स्थानों से एक अवैध शराब की चलती भट्टी तथा भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना रानियां में आबकारी अधिनियम व अन्य धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया है।
रानियां थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर साधुराम ने बताया कि रानियां थाना की एक पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के गांव थेहड शहीदांवाली क्षेत्र से सोनू पुत्र किशन कुमार व राकेश पुत्र जग्गा राम निवासियान बणी को 45-45 बोतल अवैध शराब के साथ काबू किया है। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में रानियां थाना पुलिस ने गश्त के दौरान महत्त्वपूर्ण सूचना के आधार पर गांव थेहड़ीमोहर सिंह में दबिश देकर अवैध शराब की चलती भट्टी बरामद कर 40 लीटर लाहन, 10 बोतल अवैध शराब बरामद कर मौके से फरार हुए आरोपी की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी साधुराम ने बताया कि रानियां थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार प्रवीण कुमार पुत्र सतनाम सिंह निवासी थेहड़ीमोहर सिंह को 15 बोतल अवैध शराब के साथ काबू किया। एक अन्य घटना में रानियां थाना की एक पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गांव थेहड़ीमोहर सिंह क्षेत्र से मोटरसाइकिल पर सवार गुरदेव सिंह पुत्र जेत सिंह निवासी थेहड़ीमोहर सिंह को 20 बोतल अवैध शराब के साथ काबू किया है।

Related posts

दुकानें खुलने के समय में हुआ बदलाव, अब 10 से 2 बजे तक ही खुलेंगी किरयाणा की दुकानें

सरकारी अधिकारी सेवा शुल्क लेना समझते है अपना जन्मसिद्ध अधिकार – बजरंग दास गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

लॉकडाउन : रोडवेज सिरसा डिपो झुग्गी-झोपडिय़ों के लगभग 500 व्यक्तियों को सुबह-शाम उपलब्ध करवा रहे भोजनv