फतेहाबाद

लॉकडाउन की पालना नहीं करने पर 23 लोगों के खिलाफ कार्यवाही

109 बोतल नाजायज व 54 बोतल देशी शराब बरामद

फतेहाबाद,
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में किए गए लॉकडाउन के दौरान जिला पुलिस ने शनिवार को 12 केस दर्ज कर 23 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की है। थाना सदर रतिया पुलिस ने लॉकडाउन का उलंघन करने व नाजायज शराब रखने के आरोप मे गांव ब्राहमणवाला, रोजावाली, ढ़ाणी काकुवाली व खुनन गांव मे चार मामलें दर्ज कर चार लोगों के खिलाफ कार्यवाही की है। वही आरोपियों से 109 बोतल नाजायज शराब भी बरामद की है। थाना शहर रतिया, सदर फतेहाबाद पुलिस ने कस्बा रतिया व काजलहेड़ी से दो लोगों के खिवाफ कार्यवाही कर 18 बोतल देशी शराब बरामद की है। शहर फतेहाबाद पुलिस ने पुराना बस अड्डा व बगीची मोहल्ला से तीन लोगों पर मामलें दर्ज कर 36 बोतल देशी शराब बरामद की है जबकि थाना भट्टूकलां पुलिस ने तीन मामले दर्ज कर 10 लोगों के खिलाफ लॉकडाउन का उलंघन के तहत कार्यवाही की है। दो अन्य मामलों में भूना पुलिस ने खैरी चौक भूना व गांव सिथंला से चार लोगों के खिलाफ कार्यवाही की है। उक्त सभी मामलों में संबंधित थाना पुलिस ने आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि जिला पुलिस लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए प्रतिबध है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के नियमों को तोड़नें वालों तथा नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा।
नियमों की अवहेलना करने पर 11 वाहनों को किया इंपाउंड, 62 के किये चालान
लॉकडाउन के दौरान बिना किसी जरूरी काम के अपने घरों से बाहर घूमने वालों के खिलाफ जिला पुलिस की सख्त कार्यवाही लगातार जारी है। जिला पुलिस ने शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर बिना किसी कारण के बाहर घूमने वाले 73 वाहन चालकों पर कार्यवाही की है। उक्त में से 11 वाहनों को इंपाउंड किया गया है जबकि 62 वाहनो के चालान किये गए हैं। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि जिला पुलिस लॉकडाउन के बारे में लोगों को लगातार अवगत करवा रही है तथा अपने घरों मे रहने की अपील कर रही है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस बिना किसी जरूरी काम के घरों से बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। उन्होंने कहा कि जिला वासी लॉकडाउन की पालना करें तथा अपने घरों में ही रहें।

Related posts

प्रशासन का आदेश…15 दिन में खाली करो बस्ती

राजमार्ग पर लड़ते सांड से बचने की कोशिश में बाइक—क्रेन से भिड़ी, महिला की दर्दनाक मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk

पपीहा पार्क से युवक का अपहरण, पुलिस जुटी युवक की तलाश में