हिसार

गेहूं खरीद की तैयारी पूरी, 20 से होगी खरीद शुरू : चेयरमैन रणधीर सिंह धीरु

हिसार,
मार्केट कमेटी बरवाला में गेहूं की खरीद को लेकर चेयरमैन रणधीर सिंह धीरु ने खरीद एजेंसियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सभी खरीद एजेंसियों ने 20 अप्रैल से गेहूं की खरीद को लेकर पूर्ण तैयारी कर ली है।
चेयरमैन ने बताया कि बरवाला मंडी में पहले और चौथे दिन हरियाणा वेयर हाऊसिंग कोर्पोरेशन, दूसरे और छ्टे दिन हैफेड तथा तीसरे और पाँचवे दिन खाद्य एवं पूर्ति विभाग खरीद करेगी। खरीद केंद्र पाबड़ा सबयार्ड में पहले तीसरे व पांचवें दिन हफेड व दूसरे चौथे और छठे दिन एफसीआई की खरीद रहेगी। खरीद केंद्र श्याम सुख में हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन की खरीद रहेगी। इसी प्रकार हसनगढ़ पर्चे सेंटर में दूसरे चौथे और छठे दिन हैफेड की खरीद रहेगी। चेयरमैन ने बताया कि सरकार की और से सभी खरीद एजेंसियों के पास बारदाना की पूरी व्यवस्था की गई है तथा गेहूं की लिफ्टिंग में कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान सचिव रामकुमार लोहान ने बताया कि सभी खरीद केंद्रों पर सैनिटाइजर मास्क हैंडवॉश तथा गेट पास के लिए कंप्यूटर प्रिंटर आदि की उचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना महामारी के कारण शौशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक खरीद केंद्र पर 20 किसानों को दोपहर से पहले व 20 किसानों को दोपहर बाद बुलाया गया है। गेट पास के लिए कंप्यूटर प्रिंटर की व्यवस्था की गई है व प्रत्येक खरीद केंद्र पर कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है। चेयरमैन ने कहा कि गेहूँ खरीद में किसी भी किसान व व्यापारी को दिक्कतें नही आने दी जाएगी। इस मौके पर उनके साथ सुनील कुमार सहायक सचिव, पंकज शर्मा निरीक्षक, सोमबीर सिंह मैनेजर वेयरहाउस, प्रह्लाद सिंह, राकेश कुमार, अर्जुन सिंह आदि उपस्थित थे।

Related posts

अभी 14 दिन कंटेनमेंट जॉन में ही रहेगी एमसी कॉलोेनी, अर्बन एस्टेट क्षेत्र

Jeewan Aadhar Editor Desk

डीएपी एवं अन्य उर्वरकों की कालाबाजारी व जमाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए उडऩदस्ता टीमें गठित

जिंदल पार्क में युवक की हत्या, खून से लथपथ मिला शव

Jeewan Aadhar Editor Desk