परिचितों को लगी 45 हजार रुपये की चपत
मंडी आदमपुर (अग्रवाल),
कोरोना महामारी के दौर में लोग घरों में बैठकर सोशल मीडिया का उपयोग ज्यादा कर रहे हैं। कई लोग अलग-अलग एरिया में फंसे हुए हैं और पैसों की तंगी से भी गुजर रहे हैं। इसी बात का फायदा उठाकर कुछ हैकर ऑनलाइन पैसों की ठगी कर रहे हैं। शातिर फेसबुक आई.डी. को हैक कर फ्रैंड लिस्ट में शामिल परिचितों को मैसेज कर उनसे पैसों की डिमांड करते हैं। सीधा पैसा मांगने के पहले अन्य मुद्दों पर चैटिंग करते हैं और फिर कुछ मुश्किल बताकर पैसा मांग लेते हैं। वह भी ऑनलाइन गूगल पे, फोन पे, पेटीएम के जरिए। आदमपुर में ही इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। आदमपुर माडल टाऊन निवासी शिक्षक राजीव शर्मा ने बताया कि 17 अप्रैल शाम को साइबर ठगों ने उनकी फेसबुक आई.डी. हैक कर ली और मजबूरी बताकर सुबह वापिस पैसे लौटाने की बात कहते हुए परिचितों से 25 हजार रुपये की डिमांड की। फ्रैंड लिस्ट में शामिल गांव कोहली निवासी मनदीप कोच ने 20 हजार व 5 हजार करके टोटल 25 हजार रुपये और भट्टू के जयदेव भारद्वाज ने 20 हजार रुपये शातिर द्वारा बताए गए गुगल पे अकाऊंट पर ट्रांसफर कर दिए। जयदेव ने पहले 10 रुपये भेजकर शातिर से अकाऊंट सही होने का पूछा। बाद में शातिर के हां कहने पर 19 हजार 990 रुपये ट्रांसफर कर दिए। जयदेव ने पैसे ट्रांसफर करने के बाद शिक्षक राजीव शर्मा से फोन कर मजबूरी पूछी तो आई.डी. हैक होने का पता लगा। वहीं क्रांति चौक के पास ज्वैलर मनीष सोनी ने बताया कि उनके बंद पड़े फेसबुक अकाऊंट को ठगों ने हैक कर जानकारों से पैसे मांगने शुरू कर दिए। बाद में लोगों के फोन आने पर आई.डी. हैक होने का पता लगा। बाद में उन्होंने इस तरह के नंबर पर पैसे ना देने का सभी को मैसेज भेजा।