हिसार

अग्रोहा धाम की तरफ से भिजवाया गया जरूरतमंदों को राशन

हिसार,
अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा है कि अग्रोहा धाम की तरफ से कोरोना माहामारी में अभियान के तहत आज भी 3000 जरूरतमंदों को सूर्य नगर, सैक्टर 14 बस्ती, ऋषि नगर, ऑटो मार्केट झुगिया, विकास नगर, कैमरी रोड़, मिल गेट, स्लम एरिया आदि एरिया में खाना के पैकेट वितरण किए। खाना बनाने व पैकेट पैक करने के कार्य में हलवाईयों की टीम सहित सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व एक कदम जिन्दगी की और की टीम के सदस्य सहयोग कर रहे हैं। किसी भी जरूरतमंद को खाने के पैकेट की जरूरत है तो कृप्या 9215142070 इस मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करें। राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी बनती है की जरूरत मददों की ज्यादा से ज्यादा मदद करें। जिसमें शहर की सभी सस्थाएं अपने-अपने स्तर पर सेवा भाव से काम कर रही हैं। अग्रोहा धाम के मुख्य संरक्षक नन्द किशोर गोयन्का, श्रीमति कुसुम रालवासियां, महामंत्री कृष्ण खारीया, धीरज कुमार, जयप्रकाश, वीरभान बंसल, वेद बंसल, पवन गर्ग, राजीव डाबडा, नेरन्द्र गर्ग, विजय शर्मा, बंटी गोयल, अनीष जैन(निशी), दौलत वर्मा, कृष्ण बंसल, कमल सर्राफ, मनोज खण्डेलवाल, मोहित गर्ग, शिवम गोयल, टिंकू गोयल, निरंजन गोयल, सुरेश मयड, सीताराम सिंगल आदि समाज सेवी मौजूद थे।

Related posts

गांव पंचायत तलवंडी राणा ने की एक और सराहनीय पहल, गांव के बुजुर्गों को नि:शुल्क करवाया कुरुक्षेत्र का भ्रमण

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुुुर में रविवार को विद्युत आपूर्ति 4 घंटे बाधित रहेगी

मेडिकल स्टोर्स पर नियमित रेड करने के आदेश