देश

53 पत्रकार हुए कोरोना पॉजिटिव, अधिकतर में नहीं थे कोरोना के लक्षण

मुंबई,
देश—दुनियां को पल—पल सही जानकारी से अपडेट रखने की मुहिम में मुंबई के 53 मीडियाकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। अधिकतर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े हुए हैं। बताया जा रहा है, पिछले सप्ताह एक स्पेशल कैंप में मीडियाकर्मियों का परीक्षण किया गया था, जिसमें करीब 53 पत्रकार कोरोना संक्रमित पाए गए।

टीवी जर्नलिस्ट असोसिएशन के अध्यक्ष विनोद जगदाले ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि अभी तक प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट की संख्या उपलब्ध नहीं है, मगर करीब 53 पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। विनोद ने कहा कि इस आंकड़े के और भी ऊपर जाने की आशंका है।

बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि अधिकांश मामलों में कोई लक्षण देखने को नहीं मिले हैं और अब इन सभी को घरों में ही क्वारंटीन में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि कई अन्य लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

Related posts

कबूतरबाज़ इंस्पेक्टर सहयोगियों समेत गिरफ्तार, एक इंस्पेक्टर फरार

पियक्कड़ आंटी बोली, दारु पीने वाले अस्पताल जाने से बचेगें-आंटी के दारु प्रेम का विडियों देखें

घटिया राजनीति : रोक के बाद भी राहुल निकले सहारनपुर