हिसार

कोरोना योद्धाओं के लिये 1000 कपड़े के मास्क मेयर को सौंपे

हिसार,
कोरोना योद्धाओं को सिंगल यूज मास्क का प्रयोग न करना पड़े। इसलिये शहरवासी कपड़े के बने मास्क बना कर निगम प्रशासन व मेयर गौतम सरदाना को सौंप रहे है। बुधवार को अनिल स्कूल बैग के संचालक रणवीर असीजा ने मेयर गौतम सरदाना को 1000 कपड़े के मास्क भेंट किये। ताकि कोरोना योद्धा कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहे। इस दौरान राधिका इंटरप्राइजेज के दक्ष असीजा व चाण्क्य असीजा , सुदर्शन मुखीजा भी मौजूद रहै।
मेयर गौतम सरदाना ने रणवीर असीजा , दक्ष असीजा और चाणक्य असीजा का आभार जताया। उन्होंने कहा कि शहरवासियों का कोरोना योद्धाओं को लेकर सम्मान काबिले तारीफ है। कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा को लेकर सभी शहरवासी आगे आ रहे है। अनिल आसीजा ने कहा कि कोरोना योद्धाओं की वजह से आज हम सुरक्षित है। हमें उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए और यह हमारा फर्ज बनता है। लोगों से अपील है कि वह सरकार के नियमों का पालन करे, अपने घरों में रहे और मास्क का प्रयोग करे।

Related posts

विधायक जोगीराम सिहाग ने राजनेताओं के लिए पेश किया उदाहरण : राजपाल नैन

आदमपुर के व्यापारी को जबरन रखा थाने में, डीएसपी जांच में पहुंचा मामला

Jeewan Aadhar Editor Desk

राज्य युवा पुरस्कार मिलने पर विष्णु मांझू का युवा मंडल ने किया जोरदार स्वागत