हिसार

बाजारों में लॉकडाऊन की नही हो रही पालना, कोरोना संक्रमण के प्रति गंभीर नहीं लोग

आदमपुर (अग्रवाल),
देशभर में चल रहे कोरोना लॉकडाऊन की पालना नहीं होती दिख रही है। लॉकडाऊन के बावजूद प्रतिदिन सुबह के समय लोग घरों से निकलना शुरु हो जाते हैं और रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए बाजारों में बैंक, दूध, सब्जी, किरयाना आदि दुकानों पर कुछ लोग जान बूझकर भीड़ लगा लेते हैं। हालांकि पुलिस को देखकर ये तितर बितर भी हो जाते हैं। यदि लोग प्रशासन की नहीं सुनेंगे और सोशल डिस्टैंसिंग नहीं रखकर सामान की खरीद करेंगे तो इससे संक्रमण का खतरा बढऩे का डर रहता है। आमजन को लॉकडाऊन करने की स्थिति को समझना होगा, अन्यथा यह बीमारी कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्टेज में आ सकती है। विदेशों में बन रही स्थिति यहां नहीं बने, इसके लिए आमजन को सरकार व प्रशासन का सहयोग करना होगा। आदमपुर के तहसीलदार अशोक कुमार ने आमजन से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है।

Related posts

1 जनवरी 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

महिला थानों में मनोवैज्ञानिकों की तैनाती पर हो रहा है विचार: प्रीती भारद्वाज

Jeewan Aadhar Editor Desk

बालसमंद ब्रांच पर राजगढ़ रोड से बालसमंद रोड पर बनेगा 12 फुट चौड़ा ट्रैक

Jeewan Aadhar Editor Desk