हिसार,
गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में उपचाराधीन हिसार के 63 वर्षीय बुजुर्ग की देर सायं मौत हो गई। मौत का कारण क्या रहा, इसकी पुष्टि चिकित्सकों की रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी।
हिसार निवासी 63 वर्षीय व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। पिछले दिनों सांस की तकलीफ आदि की शिकायतों के बाद बुजुर्ग को मेदांता में दाखिल करवाया गया था। बाद में मेदांता प्रशासन ने हिसार जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजी कि उक्त व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग की एक रिपोर्ट तो पॉजिटिव आई, लेकिन बाद की सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई। बताया जा रहा है कि मंगलवार को कोरोना फ्री होने के बाद बुजुर्ग को कोरोना आईसोलेशन वार्ड से सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था, जहां बुधवार देर सायं उनकी मौत हो गई। मौत की वजह चिकित्सकों की रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगी।
ज्ञात रहे कि उक्त बुजुर्ग के कोरोना पॉजिटिव घोषित होने के बाद हिसार के एमसी कॉलोनी, डीसी कॉलोनी व अर्बन एस्टेट क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया हुआ है।