फतेहाबाद,
जिलाधीश रवि प्रकाश गुप्ता ने जिला फतेेहाबाद में लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानें व संस्थान के खोलने के समय में संशोधन के आदेश दिए है। आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुए उसको दी गई स्वीकृति रद्द कर दी जाएगी।
संशोधित समय के अनुसार अब दूध विक्रेता व डेयरी की दुकानें सुबह 7 बजे से सुबह 9 बजे तथा शाम 5 बजे से शाम 8 बजे तक खुली रहेंगी। इसी प्रकार से फल, सब्जी विक्रेता व दुकानें सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक तथा किरयाणा की दुकानें सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक खुली रहेंगी। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों के शिक्षण हेतु किताबों की दुकानों के खोलने का समय भी सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे निर्धारित किया गया है। सभी विक्रेता व दुकानदार ग्राहकों को उनकी सुविधा के लिए उनके घरों में सामान की डिलीवरी देने बारे प्रयास करेंगे ताकि दुकानों पर कम से कम भीड़ एकत्रित हो। इसके अलावा उपायुक्त ने जिला में इलैक्ट्रॉनिक उपकरणों के मुरम्मत वाली दुकानों को नियमानुसार खोलने की अनुमति दी है।
जिलाधीश ने कहा कि दुकान, संस्थान के मालिक व संचालक की यह भी निजी जिम्मेवारी बनती है कि मालिक व संचालक के साथ-साथ दुकान पर आने वाले ग्राहक को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। सभी दुकानदार, संस्थान के मालिक व संचालक प्रतिदिन संस्थान व दुकान को सैनिटाइज करवाना सुनिश्चित करेंगे और ग्राहकों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की पालना भी करनी होगी। सभी दुकानदार व संस्थान के मालिक व संचालक अपनी-अपनी दुकान व संस्थान में सैनिटाइजर, हैंडवाश रखना सुनिश्चित करेंगे तथा कोविड-19 के दुष्प्रभावों को रोकने बारे सावधानी बरतेंगे।
विदेशों में रहने वाले नागरिक घर वापसी चाहते हैं, तो प्रशासन को दें सूचना
उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने शुक्रवार को नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जिला फतेहाबाद से विदेशों में रहने वाले नागरिक व बच्चे जिला में स्थित अपने घरों में आना चाहते हैं तो वे जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नंबर 01667-230018 पर 25 अप्रैल की सायं 5 बजे तक इसकी सूचना दे सकते हैं। उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार चाहती है कि हरियाणा से कोई भी नागरिक अन्य देशों में गए है, तो वे घर वापसी चाहते हैं तो नागरिकों को घर तक पहुंचाने के उचित प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला तथा प्रदेश से पढ़ाई के लिए गए विद्यार्थी तथा अन्य नागरिक जो इस समय विदेशों में है तो उनके परिजन या वे स्वयं दूरभाष पर इस बारे सूचित करें।