फतेहाबाद

मनोहर सरकार ने फतेहाबाद जिला को दी डायलिसिस यूनिट की सुविधा

फतेहाबाद,
मनोहर सरकार ने फतेहाबाद जिला को डायलिसिस यूनिट की सुविधा दी है, जिसमें बीपीएल, निम्न आय तथा आयुष्मान कार्डधारकों के लिए निशुल्क रहेगी। अन्य श्रेणियों को 1013 रुपये प्रति हेमोडायलिसिस के लिए देने होंगे। पीपीपी (निजी सार्वजनिक उपक्रम) के तहत डायलिसिस यूनिट नागरिक अस्पताल फतेहाबाद में शुरू कर दी गई है, जिसके तहत दो मरीज अपना ईलाज करवाकर इसका फायदा उठा चुके हैं जबकि एक मरीज का इस सुविधा से ईलाज किया जा रहा है।
लॉकडाउन की अवधि खत्म होने उपरांत अन्य जिलों व राज्यों के नागरिक भी इस डायलिसिस यूनिट सुविधा का फायदा उठा सकेंगे। इससे पहले डायलिसिस की सुविधा के लिए जिला के नागरिकों को दूर-दराज के स्थानों पर जाना पड़ता था। इस सुविधा के शुरू होने से जिला के नागरिकों के समय व धन की बचत होगी और उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया होगी।
जिला में नागरिकों को डायलिसिस की सुविधा प्रदान करवाने के लिए हरियाणा पयर्टन विभाग के महानिदेशक एवं जिला के लिए नियुक्त नोडल ऑफिसर राजीव रंजन द्वारा अथक प्रयास किए गए। डायलिसिस सुविधा के लिए महानिदेशक राजीव रंजन व जिला प्रशासन द्वारा पिछले काफी दिनों से प्रयास किए जा रहे थे। हरियाणा की मुख्य सचिव केसनी आनंद अरोड़ा व सरकार से बार-बार अनुरोध किया गया। सरकार ने जिला प्रशासन की मांग को ध्यान में रखते हुए लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जिला फतेहाबाद में डायलिसिस यूनिट की सुविधा मुहैया करवाई है। महानिदेशक व जिला प्रशासन द्वारा किए गए अथक प्रयास सार्थक परिणाम सामने आए, जिससे जिलावासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगी और डायलिसिस सुविधा के लिए जिला से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। आगामी 3 मई को लॉकडाउन की अवधि की समाप्ति उपरांत जिला सिरसा, हिसार सहित अन्य जिलों व फतेहाबाद के साथ लगते पड़ोसी राज्य पंजाब, राजस्थान के नागरिक भी इस सुविधा का बेहतर फायदा उठा सकेंगे।
महानिदेशक राजीव रंजन ने मुख्य सचिव केसनी आनंद अरोड़ा के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए किए गए प्रबंधों की विस्तार से जानकारी दी। मुख्य सचिव ने महानिदेशक व उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता सहित जिला प्रशासन द्वारा किए गए कोविड-19 से बचाव में किए गए कार्यों व प्रबंधों की सराहना की। सीटीएम अनुभव मेहता, सीएमओ डॉ मनीष बंसल, जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम व अन्य विभागों के अधिकारियों तथा जिला के नागरिकों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व मुख्य सचिव हरियाणा का डायलिसिस यूनिट की सुविधा मुहैया करवाने पर आभार व्यक्त किया।

Related posts

दुकानदार से लूटपाट करने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्वास्थ्य विभाग घोटाला : 4 साल का रिकॉर्ड चंडीगढ़ तलब, 8 अधिकारियों का तबादला

नाबालिग के साथ गैंगरेप, आरोपी गिरफ्त से बाहर

Jeewan Aadhar Editor Desk