हिसार

लुवास करवाएगा विश्व पशु चिकित्सा दिवस 2020 के उपलक्ष में ई- कम्पीटीशन

हिसार,
पूरे विश्व में पशु चिकित्सा एवं पशु कल्याण के लिए अप्रैल माह के अंतिम शनिवार को पशु-चिकित्सा दिवस के रूप में मनाया जाता है । इस दिन को मनाने का महत्व यह है कि हम समाज के लोगों में पशु कल्याण एवं उनकी वैज्ञानिक ढंग से देखभाल करने के बारे में लोगों को जागरूक कर सकें।
लुवास के पशु चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. दिवाकर प्रकाश शर्मा ने सभी को विश्व पशु चिकित्सा दिवस की बधाई देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय में भी इस दिन को बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है, पिछलें वर्षों में इस दिन विश्वविद्यालय में अलग-अलग प्रोग्राम आयोजित किए जाते है जिसमें मार्च पास्ट एवं विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन शामिल है इनमें पशुओं के कल्याण से सम्बन्धित विषय रखें जाते है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण देशव्यापी लोकडाउन है। इसी कारण कुलपति डॉ. गुरदियाल सिंह के आह्वान पर विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कम्पीटिशन करवाया जा रहा है। जिसमें इस ई –कम्पीटीशन में एक वेटरनेरियन की कोविड-19 में भूमिका को लेकर विषय दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि इस ई–कम्पीटीशन में विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले स्नातक व स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के साथ-साथ विभिन्न कॉलेज में तैनात फैकल्टी भी 3 केटेगरी के अंदर आवेदन कर सकते है, इसमें पहली केटेगरी जो ड्राइंग प्रतियोगिता है उसमें स्नातक, स्नातकोत्तर विद्यार्थी व फैकल्टी आवेदन कर सकते हैं, दूसरी केटेगरी जो की बैस्ट फोटो कम्पीटीशन विद सूटेबल कैप्शन ऑफ़ दी फोटो है में स्नातक, स्नातकोत्तर विद्यार्थी व फैकल्टी आवेदन कर सकती है वहीं तीसरी केटेगरी में जो की है
चित्रमय सार (ग्राफिकल एबस्ट्रकट) में स्नातकोत्तर विद्यार्थी व फैकल्टी आवेदन कर सकती है| सभी प्रतिभागी अपने आवेदन 25 अप्रैल से 27 अप्रैल 2020 सुबह 10.30 बजे तक डॉ. तरुण कुमार की ईमेल- [email protected] पर भेज सकते है। इसकी सम्पूर्ण जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है, इस दौरान प्रतिभागियों को दिक्कत ना आये इसको लेकर भी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए है। विश्वविद्यालय का उद्देश्य है की घर पर बैठे- बैठे विद्यार्थी अपने हुनर को मोजूदा महोल के साथ निखारें।

Related posts

साध्वी शक्तिपुरी व महंत एतवार पुरी को सौंपी डेरे की जिम्मेवारी

रोडवेज के राज्य सम्मेलन की तैयारियां तेज, किरमारा करेंगे अध्यक्षता

रोडवेज ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने जीएम को दिया आंदोलन का नोटिस