हिसार,
दड़ौली निवासी संक्रमित युवक के संपर्क में आए परिजनों, रिश्तेदारों व पड़ोसी सहित गांव के 27 लोगों की रिपोर्ट रविवार देर शाम नेगेटिव आई है। इसके बाद विभाग द्वारा इन सभी को एचएयू व अग्रोहा की धर्मशाला में क्वारंटीन किया गया है।
इनमें से संक्रमित युवक की गर्भवती पत्नी और उसकी मां को होम क्वारंटीन किया है, ताकि गर्भवती महिला की घर पर ही समय से देखभाल की जा सके। नेगेटिव रिपोर्ट आने वालों में हिसार के कुम्हारिया मोहल्ला निवासी युवक के मौसा, मौसी, दो भाई व उनकी पत्नी व बच्चे शामिल हैं। इनमें वह चालक भी शामिल है, जिसकी गाड़ी से संक्रमित युवक गाजियाबाद से 23 अप्रैल को सुबह हिसार पहुंचा था।
क्या बोले अधिकारी
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. जया गोयल ने बताया कि दड़ौली गांव निवासी संक्रमित युवक के संपर्क में आए सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर सभी को फैसिलिटी तौर पर क्वारंटीन किया गया है।
गाड़ी मालिक ने भी करवाई जांच
जिला अस्पताल में जांच के लिए जुगलान गांव निवासी गाड़ी मालिक ने बताया कि दड़ौली निवासी युवक को छोड़ने के बाद उसकी गाड़ी का चालक उसके पास गांव में आया था। उस दौरान उसने चालक को कुछ कागजात दिए थे। उनकी गाड़ी दिल्ली, गाजियाबाद के रूट पर चलती है। उसी बीच आते समय युवक चालक से लिफ्ट मांगकर गाड़ी में सवार हुआ था। चालक बरवाला का रहने वाला है। इसके बाद चालक गाड़ी लेकर गांव में आने के बाद वापस गाजियाबाद से एक चक्कर लगाकर हिसार आया है। गाड़ी मालिक ने बताया कि एहतियात के तौर पर उसने भी अपना चेकअप करा लिया है।