फतेहाबाद

अब तो पता चल गया होगा कि हमारा देश कितना अच्छा : रेखा शाक्य

मेहनत से काम करने वाला चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफ बधाई का पात्र

फतेहाबाद,
समाजसेविका रेखा शाक्य ने कहा कि देश में एक बड़ी जमात उन लोगों की रही है, जो अमेरिका से भारत की तुलना अक्सर करते रहे हैं। तुलना अलग-अलग सेक्टर के आधार पर होती है जिसमें से एक सेक्टर मेडिकल से जुड़ा है।

एक बयान में रेखा शाक्य ने कहा कि अमेरिया की की सुविधाओं को बढ़ा चढ़ाकर बताने वाली जमात को एहसास हो गया होगा कि इस देश की मेडिकल साइंस अन्य देशों से कहीं आगे है। वहां दवा शोध पर आधारित है और हमारे यहां दवा के साथ सोच महत्वपूर्ण होती है। रेखा शाक्य ने कहा कि कोरोना से मरीज जितनी जल्दी इंडिया में ठीक हुए हैं, उसके आगे तो अमेरिका भी झुक गया है। हमारी मेडिकल साइंस बेहतर रही है। संसाधनों के अभाव के बीच हमारे चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ ने जिस मेहनत के साथ काम किया है, वह काबिले तारीफ है और विश्व को राह दिखाने वाला है।
रेखा शाक्य ने कहा कि अब एक नया स्कोप मेडिकल के लोगों के लिए अमेरिका व दूसरे देशों में बन गया है। यदि वे वहां जाकर प्रैक्टिस करेंगे तो उनके इलाज पर उस देश के लोग अधिक विश्वास करेंगे और भारत के लिए यह बड़ा ही शुभ संकेत होगा।

Related posts

मीठी—मीठी गोलियों से भागेगा कोरोना, डरें नहीं : डा. सुभाष

Jeewan Aadhar Editor Desk

कूड़े में खोज रहे थे जिंदगी..मनकीत कौर ने दिखाया जिंदगी का असली मकसद

720 बसें निजी हाथ में देकर सरकार कर रही है धांधली का प्रयास—किरमारा

Jeewan Aadhar Editor Desk