हिसार

श्री राधे कृष्ण बड़ा मंदिर 1500 लोगों के दोनों वक्त करवा रहा भोजन

हिसार,
श्री राधेकृष्ण बड़ा मंदिर, श्री वृन्दावनधाम खजांचियान बाजार के तत्वाधान एवं बांके बिहारी के भक्त हिसारवासियों व संस्थाओं के सहयोग से जरूरतमंदों के लिए भोजन व्यवस्था निरंतर जारी है। मंदिर के सेवकों द्वारा प्रतिदिन 1500 लोगों के लिए श्री गोवर्धन भंडारे से प्रतिदिन दो समय का भोजन जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। सोमवार को जरूरतमंद लोगों को आटा, चावल, नमक, साबुन अदि वितरित किये गये है। वहीं लोगों के लिए श्रीठाकुर जी के सेवक फ्री सेवा में लोगों के लिए कपड़े के मास्क बना रहें हैं, जो महीनों तक उपयोग किये जा सकते हैं। वहीं गौ माता के लिए चारा और कुत्तों के लिए भी रोटियों का प्रबंध किया जा रहा है।
केरोना संकट के समय में अशोक कुमार (वियर वेल टेलर शॉप) जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क कपड़े के मास्क बना रहें है। जिनको धोकर पुनः प्रयोग में लाया जा सकता है। भोजन वितरण महावीर कालोनी, राजीव नगर, शामलाल बाग, सत्य नगर, सेक्टर 14, पड़ाव चौक के पास व धर्मशालाओं में जरूरतमंद लोगों के लिए किया गया। मंदिर की सेवा समिति से शहरवासियों से अपील की है कि श्रीठाकुर जी की प्रेरणा से जो भी संभव सहयोग हो अन्नकूट प्रसाद रूपी भंडारे के लिए वे सहर्ष दे सकते हैं ताकि लॉक डाउन में कोइ भी भूखा न सोये।

Related posts

विजय दिवस पर शहीदों को अर्पित किए श्रद्घासुमन

Jeewan Aadhar Editor Desk

संस्कारों व संस्कृति की रक्षक मातृभाषा हिंदी : कुलपति समर सिंह

Jeewan Aadhar Editor Desk

हरियाणा सरकार महाराजा अग्रसेन की नगरी अग्रोहा में इंडस्ट्रीज जोन बनाए : बजरंग गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk