हिसार

अग्रोहा धाम की तरफ से भिजवाए गए हजारों खाने के पैकेट

हिसार,
अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा है कि अग्रोहा धाम की तरफ से 9 वां दिन 3650 जरूरतमंदों को खाने के पैकेट वितरण किया गए। इसमें ऋषि नगर, न्यू ऋषि नगर, सेक्टर 33 व 14 की झुग्गी व झोपडियां, स्लप एरिया, मिल गेट, 12 क्वाटर की गल्ली, बगला रोड़, आटो मार्किट फेस-2, लेबर कालोनी, अनाज मंडी लेबर, चन्दन नगर, कचेरी रोड बाइपास के अलावा 1060 पैैकेट देवी भवन मंदिर मे वितरण किए। राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा शहर के अनेक एरिया में सामाजिक व धार्मिक व्यक्तियों के सहयोग से हिसार में लगातार खाना वितरण का काम चल रहा हैं। जिसमें सभी धर्म प्रेमी लगे हुए हैं। इस सेवा कार्य में प्रमुख समाज सेवी नन्द किशोर गोयन्का, बहन कुसुम रालवासियां, रामकुमार रालवासियां, इंद्र बंसल, वेद बंसल, बंटी गोयल, जय प्रकाश अग्रवाल, प्रवीन केडिया, धीरज कुमार, राधेश्या मायड, सुभाष गुप्ता कोयला वाले, सुरेश मायड, सीताराम सिंगला, सोनू वर्मा, अनिष जैन, सोनू वर्मा, केशव सिंगल, मुनीष सिंगल, निरजन गोयल, विपन गोयल, विजय कुमार, शिवकुमार व एक कदम जिन्दगी की ओर के सभी सदस्यों ने सेवा कार्यों में पूरा सहयोग है।

Related posts

महासफाई अभियान : मेयर और पार्षदों ने कसी कमर, चमक गया शहर

बच्चों को जिंदगीभर की तकलीफ से मुक्ति दिलाने के लिए आगे आयें लोग: डा. माधुरी महता

पेड़ जीवन का आधार, अधिक से अधिक लगाएं : प्रोफेसर समर सिंह