राजेश हिन्दुस्तानी की माता गंगा देवी ने भी सभी को किया प्रेरित, प्रशासन ने ब्राह्मण धर्मशाला में रह रहे लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचाया
हिसार,
‘जागो मानव-बनो इंसान’ संस्था के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता गंगापुत्र राजेश हिन्दुस्तानी ने बताया कि ब्राह्मण धर्मशाला में बनाए गए शैल्टर होम में कुल 60 प्रवासी मजदूर ठहरे हुए थे जिन्हें प्रशासन ने उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था कर दी है और ब्राह्मण धर्मशाला में उनके प्रवास के अंतिम दिन राजेश हिन्दुस्तानी की माता गंगा देवी ने सभी को मानवता की सेवा के लिए प्रेरित किया और प्रेरक भजन ‘दया कर दान भक्ति का हमें परमात्मा देना’ सुनाकर उन्हें विदा किया। राजेश हिन्दुस्तानी ने भी वहां मौजूद सभी लोगों में देश व समाज की सेवा की भावना से भरा उन्होंने देशभक्ति के नारे लगाकर सभी में जोश भरा। हिन्दुस्तानी ने उनसे कहा कि कोरोना को लेकर जो सवाधानी उन्होंने यहां रहते हुए बरती है घर जाने के बाद भी वही जरूरी एहतियात बरतनी है और यहां रहते हुए उन्होंने योग व दिनचर्या की अन्य चीजें सीखी हैं उन्हें जारी रखना है। हिन्दुस्तानी ने कहा कि यहां प्रवास के दौरान पतंजलि योग समिति द्वारा नियमित रूप से सभी लोगों को योग करवाया गया वहीं जिला प्रशासन द्वारा सभी के लिए समय पर भोजन, दवाई व जांच इत्यादि की लगातार व्यवस्था की गई। हिन्दुस्तानी ने सभी लोगों को देश व समाज के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया तथा कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए सभी जरूरी एहतियात बरतने का भी अनुरोध किया। इससे पूर्व भी राजेश हिन्दुस्तानी व उनकी माता गंगा देवी रोजाना यहां रह रहे लोगों को देश, समाज व मानवता की सेवा के लिए प्रेरित करते रहे थे।