हिसार

टाटा एस व टैक्टर ट्राली चालाकों को मुहैया करवाई पीपीई किट

हिसार,
नगर निगम प्रशासन की ओर से सफाई कर्मचारियों को पीपीई किट मुहैया करवाई गई। प्राथमिकता के आधार पर डोर टू डोर कचरा उठाने वाले सभी टाटा एस चालकों और टैक्टर ट्राली के चालकों को पीपीई किट मुहैया करवाई गई है। कंटेनमेंट जोन आदि संवदेशील एरिया में कार्य करने वाली सफाई कर्मचारियों को भी पीपीई किट दी जाएगी। नगरपालिका कर्मचारी संघ के प्रधान प्रवीण कुमार ने बताया कि डोर टू डोर कचरा उठाने वाली गाडि़यों व टैक्टर ट्राली के सभी 48 चालकों को पीपीई किट दी गई है। 241 पीपीई किट हमें मुहैया करवाई और जल्द ही ओर किट आ जाएगी। प्राथमिक तौर पर अति संवेदनशील एरिया में काम करने वाले कर्मचारियों को पीपीई किट दी जाएगी।

Related posts

भव्य रूप से मनाया गया अग्रोहा धाम में 37वां वार्षिक मेला

कर्मचारी मांगों को लेकर 4 जून को होने वाले प्रदर्शन में भाग लेंगे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी : रामगोपाल

स्वामी दीप्तानंद कन्या गुरुकुल घिराय में 5 दिवसीय विशिष्ट यज्ञ का समापन