हिसार

टाटा एस व टैक्टर ट्राली चालाकों को मुहैया करवाई पीपीई किट

हिसार,
नगर निगम प्रशासन की ओर से सफाई कर्मचारियों को पीपीई किट मुहैया करवाई गई। प्राथमिकता के आधार पर डोर टू डोर कचरा उठाने वाले सभी टाटा एस चालकों और टैक्टर ट्राली के चालकों को पीपीई किट मुहैया करवाई गई है। कंटेनमेंट जोन आदि संवदेशील एरिया में कार्य करने वाली सफाई कर्मचारियों को भी पीपीई किट दी जाएगी। नगरपालिका कर्मचारी संघ के प्रधान प्रवीण कुमार ने बताया कि डोर टू डोर कचरा उठाने वाली गाडि़यों व टैक्टर ट्राली के सभी 48 चालकों को पीपीई किट दी गई है। 241 पीपीई किट हमें मुहैया करवाई और जल्द ही ओर किट आ जाएगी। प्राथमिक तौर पर अति संवेदनशील एरिया में काम करने वाले कर्मचारियों को पीपीई किट दी जाएगी।

Related posts

दो इनामी बदमाशों सहित 14 उद्घोषित अपराधी व 23 बेल जंपर गिरफ्तार

सिवानी दाल मिल में लगी भयंकर आग, इमारत के गिरने की आशंका

आदमपुर नागरिक अस्पताल का रास्ता बंद करने से मरीजों को परेशानी