हिसार

प्रजन्नी फाउंडेशन ने कोरोना योद्धाओं के लिए सेनेटाइजर, मास्क व ग्लब्स किये भेंट

हिसार,
कोरोना संकट के समय शहरवासियों की जनसेवा में लगे कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के मददेनजर संस्थाएं आगे आ रही है। कहीं संस्थाएं कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर रही है, तो कुछ संस्थाएं इन योद्धाओं की सुरक्षा के लिए पीपीई किट, सेनेटाइजर, ग्लब्ज व मास्क मुहैया करवा रही है। मंगलवार को प्रजन्नी फाउंडेशन ने कोरोना योद्धाओं के लिए मास्क, ग्लब्स व हैंड सेनेटाइजर नगर निगम एसई रामजीलाल व एक्सइएन जयवीर सिंह डूडी को सौंपे। प्रजन्नी फाउंडेशन के डायरेक्टर व सदस्यों ने कहा कि कोरोना योद्धाओं का सुरक्षित रहना जरूरी है। कोरोना योद्धा सुरक्षित रहेंगे, तभी शहर सुरक्षित रहेगा। इसलिए कोरोना योद्धाओं के लिए 500 ग्ल्बस, 500 मास्क और 500 हैैंड सेनेटाइजर निगम प्रशासन को सौंपे है। एसई रामजीलाल ने प्रजन्नी संस्था के पदाधिकारियों का आभार जताया।

Related posts

महात्मा ज्योतिबा फूले ने जगाई समानता व शिक्षा की अलख : हनुमान वर्मा

कोरोना के खिलाफ संघर्ष में सरकार एवं प्रशासन का हर संभव सहयोग करेगी संघर्ष समिति : श्योराण

हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन ने की बैठक

Jeewan Aadhar Editor Desk