हिसार

जरूरतमंदों के लिए खाने के 3450 पैकेट भिजवाए : गर्ग

हिसार,
अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोेहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने बताया कि आज 10वें दिन कोरोना महामारी के कारण जरूरतमंदों को 3450 पैकेट खाने के ऋषि नगर, न्यू ऋषि नगर, सैक्टर 14 व 33 झुग्गी झोपडियां, मिलगेट, आर्टो मार्केट फेस-2, 12 क्वाटर की गलियॉ, एचएयू लेबर कालोनी, स्लम एरिया, इंडस्ट्रियल एरिया, बगला रोड़ आदि व देवी भवन से ही 950 खाने के पैकेट वितरण किए गए। राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि जरूरतमंद को खाने पैकेट वितरण के साथ-साथ बंदरों व अन्य जानवरों को भी धाम की तरफ से फल व रोटियॉ भी दिए जा रहे है। इस मौके पर सेवा करने वाले अग्रोहा धाम के सरंक्षक नन्द किशोर गोयन्का, श्रीमति कुसुम रालवासिया, राम कुमार रालवासिया, बनारसी, एडवोकेट गोपीचन्द वर्मा, जयप्रकाश अग्रवाल, विनोद गुप्ता, बंटी गोयल, सुभाष गुप्ता, सीताराम सिंगला, सुरेश मयड, कमल सर्राफ, वेद बंसल, इंद्र चंद्र बंसल, कृष्ण बंसल, केशव सिंगल, अनिष जैन आदि व एक कदम जिन्दगी की ओर के सभी पदाधिकारी सेवा कार्य में लगे हुए है।

Related posts

फ्यूचर मेकर: मंगलवार तक टली राधेश्याम व सुंदर की जमानत

Jeewan Aadhar Editor Desk

रेहड़ी वालों को परेशान करनेे वाले निगम अधिकारियों को नजर नहीं आ रहे बड़े-बड़े अवैध कब्जे व अतिक्रमण : महला

आदमपुर : उफ्फ..23 साल के युवक और 54 साल की महिला की कोरोना संक्रमण से मौत