हिसार

सबसे ज्यादा जोखिम उठा रहे सफाई कर्मचारी : रेखा शाक्य

सफाई कर्मचारियों को निशुल्क सेनेटाइजर वितरित किये

फतेहाबाद,
समाजसेविका रेखा शाक्य ने सफाई कर्मचारियों को निशुल्क सेनेटाइजर वितरित किये। इस अवसर रेखा शाक्य ने कहा कि सफाई कर्मचारी सबसे ज्यादा जोखिम उठा रहे है, जो इस्तेमाल किये मास्क, गल्बज व अन्य वस्तुएं और घरों का कूङा करकट उठाते है जिससे हर समय बीमार होने की आशंका बनी रहती है। रेखा शाक्य ने कहा कि सफाई कर्मचारी जनता के बचाव के लिये अपनी जान जोखिम मे डालकर महान योद्धाओं की भूमिका निभा रहे है जो काबिले तारीफ़ है। सरकार व प्रशासन की तरफ से सफाई कर्मचारीयो के लिए भी अलग से सुविधाएं व पैकेज देने पर विचार किया जाना चाहिए।

Related posts

मुश्किल घड़ी में मदद को आगे बढ़ रहे हाथ, डीसी ने की सराहना

प्रॉपर्टी टैक्स के लिए बुजुर्ग व महिलाओं के लिए अलग से होगा काउंटर : ईओ

चौधरीवास धाम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली-फाग महोत्सव