हिसार

सबसे ज्यादा जोखिम उठा रहे सफाई कर्मचारी : रेखा शाक्य

सफाई कर्मचारियों को निशुल्क सेनेटाइजर वितरित किये

फतेहाबाद,
समाजसेविका रेखा शाक्य ने सफाई कर्मचारियों को निशुल्क सेनेटाइजर वितरित किये। इस अवसर रेखा शाक्य ने कहा कि सफाई कर्मचारी सबसे ज्यादा जोखिम उठा रहे है, जो इस्तेमाल किये मास्क, गल्बज व अन्य वस्तुएं और घरों का कूङा करकट उठाते है जिससे हर समय बीमार होने की आशंका बनी रहती है। रेखा शाक्य ने कहा कि सफाई कर्मचारी जनता के बचाव के लिये अपनी जान जोखिम मे डालकर महान योद्धाओं की भूमिका निभा रहे है जो काबिले तारीफ़ है। सरकार व प्रशासन की तरफ से सफाई कर्मचारीयो के लिए भी अलग से सुविधाएं व पैकेज देने पर विचार किया जाना चाहिए।

Related posts

जब तक कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं होता तब तक धरना रहेगा जारी : यूनियन

घर में आग लगने से बाइक व 60,000 रुपये की नकदी जली

बंसीलाल बने किसान सभा की मोहब्बतपुर इकाई के प्रधान