हिसार

महिला एमपीएचडब्लू कोरोना में दे रही अपना पूरा योगदान

डोर टू डोर अभियान चलाकर दी ग्रामीणों को जानकारी

हिसार,
कोरोना वायरस महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है। महामारी के समय में एमपीएचडब्ल्यू नागरिकों की जांच करने व उन्हें जानकारी देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
एसोसिएशन के जिला प्रधान अनिल गोयत व जिला सचिव बजरंग सोनी, मंदीप राठी ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के के लिए एमपीएचडब्ल्यू मेल-फीमेल दिन रात एक किए हुए हैं। चाहे बाहर से आए हुए लोगों को ट्रेस करना हो, चाहे डोर टू डोर स्क्रीनिंग करनी हो, सभी एमपीएचडब्ल्यू मेल फीमेल परिवार से दूर बिना डर के अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। अगर एमपीएचडब्ल्यू मेल फीमेल को कोरोना योद्धा बोला जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। इसी क्रम में आज वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. अरुणा गर्ग के निर्देश पर गांव लाडवा में डोर टू डोर स्क्रीनिंग की गई, संदिग्ध मरीजों की पहचान के लिये अभियान चलाया गया। एमपीएचडब्लू प्रताप सहरावत ओर सुदेश कथुरिया ने बताया कि अभियान के दौरान डोर टू डोर स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान गुरुग्राम से आए हुए एक व्यक्ति के घर के बाहर होम कोरनटाईन का पोस्टर लगाया गया तथा उसे उनको होम कोरनटाइन किया गया। लोगों को कहा गया कि वो सरकार के आदेशों का पालन करें और सोशल डिस्टेंस बनाये रखें। इस दौरान टीम में एमपीएचडब्लू कृष्ण, आशा वर्कर अनिता सहित अन्य भी मौजूद रहे।

Related posts

3 तीन….और हिसार होगा बेसहारा पशु मुक्त शहर

गुजविप्रौवि के 12 विद्यार्थियों का टीसीएस में रखा गया स्थान

Jeewan Aadhar Editor Desk

विशेषज्ञों से उचित तालमेल कर प्रशिक्षण का अधिक से अधिक लाभ उठाएं : प्रो. कम्बोज