हिसार

दड़ौली वासी संक्रमित को लिफ्ट देने वाले की भी रिपोर्ट आई नेगेटिव

हिसार,
जिला अस्पताल प्रशासन की ओर से बुधवार सुबह केंद्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र की लैब में भेजे गए मृतक युवक की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं, चार वर्षीय मृत बच्चे के अलावा संक्रमित आए दड़ौली वासी संक्रमित युवक व डीसी कॉलोनी वासी संक्रमित व्यक्ति की सैंपल रिपोर्ट वीरवार को आएगी।

वहीं, दड़ौली वासी संक्रमित युवक को लिफ्ट देने वाले व्यक्ति की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ चुकी है। अब अस्पताल प्रशासन द्वारा उक्त व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी देकर होम क्वारंटीन किया गया। व्यक्ति ने युवक को कैंट चौक से जिंदल पुल तक लिफ्ट दी थी। जीव वैज्ञानिक डॉ. रमेश पूनिया और उनकी टीम ने तलाश करते-करते जिंदल पुल के पास बनी एक कार एजेंसी पर लगे हुए सीसीटीवी को चेक किया तो लिफ्ट देने वाले हांसी निवासी व्यक्ति का पता चला। अब भी विभाग एक अन्य व्यक्ति की तलाश कर रहा है, जिसने दड़ौली के संक्रमित युवक को जिंदल चौक से कैंप चौक तक लिफ्ट दी थी। उसके बाद युवक कुम्हारान मोहल्ले में रिश्तेदारी में गया था।

Related posts

हिसार में ठगी का नया तरीका, 500 लोगों को 5 युवकों ने लगाया चूना

Jeewan Aadhar Editor Desk

स्वास्थ्य विभाग की 30 टीमें गांव-गांव जाकर करें लोगों के स्वास्थ्य की जांच : मंडलायुक्त

अवैध संबंध शक.. 9 साल के बच्चे की निमर्म हत्या..केस सुलझाने में लगी आदमपुर पुलिस