फतेहाबाद

रोडवेज बसों में फतेहाबाद पहुंचे मजदूर, जांच में 2 मिले संदिग्ध

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
राजस्थान के कई जिलों से आज मजदूर रोडवेज बसों में सवार होकर शहर में पहुंचे। सभी मजदूर फतेहाबाद जिले के रहने वाले हैं। ये लोग राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में मजदूरी का काम कर रहे थे। इनकी स्क्रीनिंग के लिए इन्हें फतेहाबाद की राधा स्वामी सत्संग भवन में रखा गया। जहां पर स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने राजस्थान से आए इन 377 मजदूरों की स्क्रीनिंग की। इसके साथ रोडवेज बसो के 18 कंडक्टरो और ड्राइवरों की स्क्रीनिंग भी की गई।

इस संबंध में जानकारी देते हुए फतेहाबाद स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ डा.हनुमान सिंह ने बताया कि राजस्थान के अलग-अलग जिलों से इन मजदूरों को आज फतेहाबाद लाया गया है। राजस्थान से फतेहाबाद पहुंचे इन 377 मजदूरों के साथ रोडवेज बस के 18 कंडक्टर और ड्राइवरों की स्क्रीनिंग की गई है। राजस्थान से आए मजदूरों में से 2 लोग संदिग्ध मिले हैं, जिनके कोरोना को लेकर सैंपल लिए जा रहे है। बाकी सभी लोगों को होम कंवरटाईन किया जाएगा।

Related posts

पराली जलाने पर 1076 किसानों पर लगा 46 लाख का जुर्माना

Jeewan Aadhar Editor Desk

इसे कहते है किस्मत : 3 बार टक्कर के बाद भी हादसा टला

फ्लॉप रैली का नजला गिरेगा सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों पर

Jeewan Aadhar Editor Desk