हिसार

तिलक लगाकर व फल-मास्क बांटकर किया मजदूरों का सम्मान

हिसार,
शहर के विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से जुड़े कैलाश चंद्र अग्रवाल व श्री पंचमुखी बालाजी धाम ट्रस्ट के सेवादार संजय डालमिया के नेतृत्व में एक मई को मजदूर दिवस पर हिसार के अर्बन एस्टेट में लैबर चौक पर मजदूरों को शुभकामनाएं दी गई व उन्हें तिलक लगाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मजदूरों को फल, मास्क और सेनेटाइजर वितरित किये गये।
इस अवअसर पर कैलाश चन्द्र अग्रवाल व संजय डालमिया ने मजदूरों के खुशहाल जीवन की कामना करते हुए कहा कि मजदूर का जीवन खुशहाल होगा तो देश प्रगति करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार के नये निर्देशों के अनुसार आज से हिसार शहर में भवन निर्माण का कार्य भी होगा जिससे हिसार शहर प्रगति के रास्ते खुल जाएंगे। इस अवसर पर दोनों समाजसेवियों ने देर शाम तक मजदूरो के बीच रह कर उन्हें फल, सेनेटाइजर व मास्क भेंट किये। दोनों ने मजदूरों से यह भी अपील की कि वे सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कार्य करें और अपना व अपने परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

Related posts

सीसवाल मामला : घायल रविंद्र के बयान पर पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ किया मामला दर्ज

आर्ट ऑफ लिविंग सुदर्शन क्रिया फॉलोअप का आयोजन रविवार को : नीरज गुप्ता

किसानों ने लगाया जिला प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप, 2 जुलाई को सिंघु बॉर्डर पर होगा मंथन