फतेहाबाद

विधायक नापा ने किया अलीका खरीद केंद्र का दौरा

रतिया,
विधायक एडवोकेट लक्ष्मण नापा ने सोमवार को खरीद केंद्र अलीका का दौरा किया और खरीद केंद्र में लगी आग के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को खरीद केंद्र में गेहूं में लगी आग से हुए नुक्सान की भरपाई के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मार्किट कैमटी सचिव, एएफएसओ व अन्य अधिकारियों से दूरभाष के माध्यम से बातचीत कर अलीका खरीद केंद्र पर लगी आग का मुआयना करने के लिए बुलाया। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि किसान व व्यापारी को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही आनी चाहिए। किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। फसल खरीदने के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा सभी पुख्ता प्रबंध किए गए है। उन्होंने नुक्सान की भरपाई के लिए शीघ्र उचित कानूनी कार्यवाही करने के भी आदेश दिए। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित बलदेव ग्रोहा, रमेश मेहता, अजय, किसान, व्यापारी मौजूद रहे।

Related posts

थर्मल स्कैनर से कोरोना की जांच करने के लिए बनाए गए स्टैंड और स्टिक का हुआ सफल परीक्षण

नकली नोट का कारोबारी पकड़ा गया तस्करी में

2 भाईयों पर जानलेवा हमला, 3 साल के बच्चे को भी लगी चोट