हिसार

कोरोना योद्धाओं को जिला आयुष विभाग उपलब्ध करवा रहा संस्मणी टेबलेट व अणु तेल

इम्यून सिस्टम व संक्रमण से बचाव में टेबलेट व तेल आता है काम

हिसार,
कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा को लेकर जिला आयुष विभाग ने एक नई पहल की है। जिला आयुष विभाग ने मंगलवार से अभियान शुरू करते हुए विभिन्न विभागों को संस्मणी टेबलेट व अणु तेल सौंपा। जिला आयुष विभाग की जिला आयुवैदिक अधिकारी डा सुशीला सिंह व उसकी टीम ने नगर निगम संयुक्त आयुक्त शालिनी चेतल को 850 संस्मणी टेबलेट व 850 अणु तेल की शीशी सौंपी। इस दौरान जिला आयुवैदिक अधिकारी डा सुशीला सिंह, डा रामरती, डा सुशील बंसल, डा महेंद्र पाल रिटायर्ड एएमओ, सीमा डिसपेंसर, रेखा मौजूद रही।
संयुक्त आयुक्त शालिनी चेतल ने जिला आयुष विभाग के अधिकारियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि योद्धाओं की हर संभव सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। निगम के सफाई कर्मचारी व अन्य टीम दिन रात जनसेवा में लगी हुई है। जिला आयुवैदिक अधिकारी डा सुशीला सिंह ने कहा कि कोरोना योद्धाओं दिन रात जनसेवा में लगे हुए है। कोरोना योद्धा के स्वास्थ्य का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी बनती है। आज नगर निगम के कोरोना योद्धाओं के लिये आयुष विभाग की ओर से संसमणी की 850 टेबलेट , अणु तेल की 850 शीशी संयुक्त आयुक्त शालिनी चेतल का सौंपी गई है। डा सुशीला सिंह ने बताया कि संस्मणी की दो टेबलेट सुबह व दो टेबलेट शाम को गर्म पानी के साथ लेनी होती है। इसके साथ ही अणु तेल की एक एक बूंद नाक में डालनी चाहिए। संस्मणी टेबलेट से इम्युनिटी सिस्टम मजबूत होता है। यह इम्युनिटी बुस्टर काम करती है। जबकि अणु तेल की एक बूंद नाक में डालने से एंटी बैक्टिरियल फील्ड बनती है। एंटी बैक्टिरियल फील्ड के कारण कीटाणुओं और विषाणु नाक के माध्यम से शरीर में प्रवेश नहीं कर सकते है।
यह टीम बांट रही टेबलेट व तेेल
पंचायत विभाग, पुलिस विभाग सहित सरकारी विभागों में कोरोना योद्धाओं को एएमओ दिपेंद्र कौर, एएमओ डा कमल प्रकाश, डिस्पैंसर सतीश कुमार, पुलिस विभाग में एएमओ डा नरेश कुमार, एएमओ डा मुकेश कुमार, एएमओ डा सहदेव, डिस्पैंसर अनिल कुमार, डा बलराज, डा सहदेव, डा महेंद्र बंसल आदि टेबलेट व तेल बांट रहे है।

Related posts

सब्जी मंडी बरवाला में बरती जा रही सोशल डिस्टेंसिंग : चेयरमैन रणधीर धीरु

पेट में पल रहा था बच्चा, कुत्तो ने नोच खाया

चूली बागडिय़ान से विवाहिता लापता, केस दर्ज