फतेहाबाद

भट्टू कलां में पॉजिटिव केस आने के बाद जिला प्रशासन ने मॉडल टाऊन क्षेत्र को बनाया कंटेनमेंट जोन

कानून व्यवस्था के लिए तीन ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त

फतेहाबाद,
भट्टू कलां में एक युवती के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने मॉडल टाऊन भट्टू मंडी के यशपाल गोदारा के घर से पोस्ट ऑफिस के कॉर्नर, ओपी सावंत के घर से डॉ दर्शनानंद के घर तक और कॉटन मंडी के गेट से पृथ्वीराय शर्मा के घर तक क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। शेष भट्टू मंडी के क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है।
उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने बताया कि भट्टू मंडी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रोटोकॉल के अनुसार ये कंटेनमेंट और बफर जोन घोषित किए गए है। सब डिविजनल मैजिस्ट्रेट फतेहाबाद को ऑवरआल इंचार्ज तथा नायब तहसीलदार भट्टू कलां को कंटेनमेंट और बफर जोन का इंचार्ज नियुक्त किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, एमपीएचडब्लयू (मेल) तथा एएनएम की 10 टीम कंटेनमेंंट जोन में नियुक्त की गई है जो घर-घर जाकर थर्मल स्कैनिंग करेंगी।
उपायुक्त ने बताया कि कंटेनमेंट जोन और बफर जोन को पूर्ण रूप से सैनिटाइज किया जाएगा, इसके लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी भट्टू कलां की ड्यूटी निर्धारित की गई है। वे सैनिटाइज करने के साथ-साथ राहत कार्यों में लगे कर्मचारियों को पीपीई, फेस मास्क, गलब्स, केप, शूज आदि उपलब्ध करवाएंगे और सोशल डिस्टेंस के नियम को लागू करवाएंगे। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने कंटेनमेंट और बफर जोन में तीन ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। राजकीय महाविद्यालय भट्टू कलां के एसोसिएट प्रोफेसर दिनेश कुमार, दीपक व दर्शन सिंह को ड्यूटी मैजिस्टे्रट लगाया है।
उपायुक्त ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है। इसके लिए आवश्यक पुलिस फोर्स तैनात की गई है और नाके लगाए गए है। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा आवश्यकतानुसार बैरिकेटिंग की गई है। न्यू कॉटन मंडी में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। भट्टू कलां के बीडीपीओ को कंट्रोल रूम का इंचार्ज लगाया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी राजबाला जांगड़ा और डिप्टी सीएमओ डॉ विष्णु मित्तल कंट्रोल रूम में अपनी ड्यूटी देंगे। उन्होंने बताया कि आशा वर्कर, एएनएम को लाने-ले जाने के लिए हरियाणा रोडवेज की दो बसें लगाई गई है। इसके लिए महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद को नोडल नियुक्त किया गया है। आवश्यक वस्तुओं जैसे राशन, दूध, किरयाणा, दवाईयां, सब्जियां आदि की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मार्केट कमेटी सचिव भट्टू कलां को नियुक्त किया गया है। डीएफएससी को आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति रखने के लिए कंट्रोलर लगाया गया है जो आवश्यकतानुसार मार्केट कमेटी सचिव से संपर्क कर व्यवस्था को सुचारू रखेंगे।
कंटेनमेंट और बफर जोन में बिजली व पीने के पानी की समुचित आपूर्ति के लिए संबंधित कार्यकारी अभियंताओं को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो प्रोटोकॉल अनुसार आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।
विदेशों से आए नागरिकों के समन्वय के लिए डीआरओ नोडल अधिकारी नियुक्त
विदेशों में रह रहे नागरिकों के अपने घर वापिस आने की प्रक्रिया शुरू करने के बाद जिला प्रशासन ने फतेहाबाद जिला में विदेश से आने वाले नागरिकों की सुविधा और उनको सहायता प्रदान करने के लिए डीआरओ राजेश ख्यालिया (9996920567) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने बताया कि विदेश से आने वाले नागरिकों के लिए आवश्यक प्रबंध, उनके साथ निरंतर समन्वय स्थापित करने के लिए जिला राजस्व अधिकारी को नोडल नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी विदेश से आने वाले नागरिकों के संबंध में स्वास्थ्य, पुलिस, यातायात सहित दूसरी सुविधाओं का समयानुसार प्रबंध सुनिश्चित करेंगे।

Related posts

लालासर साथरी में अंतरराष्ट्रीय मरुस्थलीकरण व सूखा के विरुद्ध संघर्ष दिवस पर कार्यक्रम 17 को : स्वामी सच्चिदानंद

Jeewan Aadhar Editor Desk

चोर की वीडियो हुई सोशल मीडिया पर वायरल

Jeewan Aadhar Editor Desk

खाने के साथ ड्राइवरों को परोसता था नशा,चढ़ा पुलिस के ​हत्थे—खुलेंगे कई राज

Jeewan Aadhar Editor Desk