हिसार

कोरोना से बचने के लिए प्रतिदिन करें योगाभ्यास : बडाला

हिसार,
कोरोना जैसे किसी भी वायरस के संक्रमण से बचने के लिए हमें प्रतिदिन आधा घंटा या एक घंटे तक योगासन जरूर करना चाहिये। यह बात स्वाभिमान पुष्पा कॉम्पलेक्स के पास पतंजलि योग समिति द्वारा कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करतेहुए समिति के जिला प्रभारी वीरेंद्र बडाला ने कहीं। उन्होंने योग के सरल टिपस देते हुए कहा कि योग हमारे ऋषि मुनियों द्वारा स्थापित एक प्राचीन परम्परा है। प्रतिदिन योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है। भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी मुकेश कुमार, आजीवन सदस्य जोगेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह ने सफाई दरोगा रोहताश एवं उनकी टीम सदस्यों दलबीर, राजू, जितेंद्र, संदीप, प्रवीण, अनिल , सोमवती, संतरा, मीना, मुकेश, रीना, किरण, लक्ष्मी, रोशनी, बिमला, धीरा, मंजीत कौर, सरोज, राजो, बिमला, संतरा, सुनीता, सरोज, मुकेश आदि को मास्क, साबुन, फेस वॉश जैल व योग मार्गदर्शिका पुस्तक भेंट करके सम्मानित किया।

Related posts

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना से गरीब परिवार होंगे लाभांवित : उपायुक्त

अनुभव के आधार पर डीसी रेट जारी नहीं किए तो शुरू किया जाएगा आंदोलन : सकसं

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन बना जन आंदोलन