हिसार

तो क्यों बड़ा होने पर कुछ लोग मां को भूल जाते है..

आदमपुर,
भगवान हर जगह नहीं हो सकता..इसलिए उसने मां बनाई है— ये संदेश मदर्स डे पर श्री कृष्ण प्रणामी सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में छठी कक्षा की छात्रा सिमरन ने अपने ग्रिटिंग कार्ड के माध्यम से दिया। स्कूल ने प्रतियोगिता का आयोजन सोशल मीडिया के जरिए किया। इस दौरान प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

स्कूल के प्रचार्य तोलाराम शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को लॉकडाउन के बाद स्कूल खुलने पर पुरुस्कृत किया जायेगा। इस दौरान बच्चों ने मां की तुलना भगवान से करते हुए लिखा कि जिस घर में मां होती है वह मंदिर होता है। छात्रा रुहानी ने कहा, मां है तो जन्नत है..मां नहीं तो पूरी जहान सूना है। वहीं अंशुल ने भावुक संदेश देते हुए कहा कि ‘कहते है कि पहले प्यार को कभी भूलाया नहीं जा सकता..तो क्यों बड़ा होने पर कुछ लोग मां को भूल जाते है।

इसीप्रकार से लक्षिका, भूमिका, सिमरन, संजोली, अंशुल, मोहित, साक्षी, पारस, आर्यन, दीक्षांत, कार्तिक, मनमीत, लीसा सहित प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों ने दिल को छू लेने वाले संदेश दिए।

Related posts

श्री कृष्ण प्रणामी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ऑनलाइन पढ़ाई आरंभ

बजट पूरी तरह किसान विरोधी – किसान सभा

अब फेमिली आईडी के आधार पर बनाई जा रही हर तरह की पैंशन : डा. दलबीर सैनी

Jeewan Aadhar Editor Desk