आदमपुर (अग्रवाल)
राज्यसभा सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने कहा कि आदमपुर के बच्चों में खेल के प्रति जो समर्पण है वह एक दिन उन्हें विश्व स्तर पर देश की पहचान बनने का मौका देगा। इस कार्य में हम यहां की खेल प्रतिभाओं की हर संभव मदद करेंगे। सांसद डॉ. चंद्रा आज आदमपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय खेल उत्सव के समापन अवसर पर विजेता टीमों व खिलाडिय़ों के सम्मान समारोह को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने गांव खारा बरवाला से लड़कियों की मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने खेल उत्सव की विजेता टीमों व खिलाडिय़ों के साथ-साथ आशा वर्कर्स को भी 126 साइकिलें वितरित कीं। इस अवसर पर उपायुक्त अशोक कुमार मीणा, महिला आयोग की सदस्य सुमन बेदी, अतिरिक्त उपायुक्त एएस मान व सुभाष चंद्रा फाउंडेशन की प्रमुख श्वेता अपार माया भी मौजूद थीं।
सांसद डॉ. सुभाष चंद्रा ने कहा कि उन्होंने आदमपुर विस क्षेत्र के जिन छह गांवों को गोद लिया है, उनके विकास पर पिछले 2 सालों के दौरान 100 करोड़ से अधिक धनराशि खर्च की जा चुकी है। केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं, एमपी लैंड व सबका विकास फाउंडेशन के अलावा वे निजी स्तर पर आर्थिक सहायता के माध्यम से क्षेत्र के विकास में लगे हुए हैं। अभी हाल ही में विश्व की सबसे बड़ी नीदरलैंड विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ प्रतिनिधियों को यहां बुलाकर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए चर्चा की गई थी। उनके सहयोग व सुझावों के आधार पर क्षेत्र तेज गति से आगे बढ़ेगा।
डॉ. सुभाष चंद्रा ने बॉक्सिंग के 15 खिलाडिय़ों, कबडड़ी व खो-खो के 12-12 खिलाडिय़ों, 45 आशा वर्कर्स, 10 मैराथन विजेता लड़कियों तथा फुटबॉल मैच की विजेता व द्वितीय स्थान पर रहीं टीमों के सभी 16-16 खिलाडिय़ों को मेडल व साइकिलें वितरित कीं। उन्होंने कहा कि यहां के बच्चों से उन्हें बहुत उम्मीदें हैं। इस क्षेत्र के बच्चे शिक्षा ही नहीं, खेलों के क्षेत्र में भी बहुत प्रतिभाशाली हैं और उनके द्वारा की जा रही मेहनत से उन्हें विश्वास है कि यहां के बच्चे विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को सुविधाएं व प्रोत्साहन में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे पढ़ाई, खेल, खेत या जिस भी क्षेत्र में काम करें, उसमें अपना शत-प्रतिशत दें, कामयाबी हमेशा उनके कदम चूमेगी। उन्होंने कहा कि इस बार यहां आयोजित खेल उत्सव में 1000 बच्चों ने भागीदारी की है। अगले वर्ष इसमें कम से कम 2000 बच्चे भागीदारी करें। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी ऐसे कार्यक्रमों में भागीदारी करनी चाहिए। इससे एक तो बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है, दूसरे माहौल में सकारात्मकता का संचार होता है। उन्होंने देश के 68 हजार गांवों में 20 लाख गरीब, आदिवासी व ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों तक शिक्षा सुविधाएं पहुंचाने वाले उनके एकल विद्यालय फाउंडेशन के कार्यों की उपस्थितजन को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सबका डवलैपमेंट फाउंडेशन बहुत अच्छा कार्य कर रही है।
महिला आयोग की सदस्य सुमन बेदी ने डॉ. सुभाष चंद्रा को समाजसेवी बताते हुए राजनीति में आकर राजनीति के मायने बदलने वाला प्रेरक व्यक्तित्व बताया। उन्होंने कहा कि हर बच्चे को खेल गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। इससे उनका सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से आह्वान किया कि वे बेटियों को पढ़ाएं और उन्हें आजादी दें। बेटियों को भी अपने अभिभावकों से खुलकर बात करनी चाहिए और यदि उन्हें कोई परेशानी है तो उसके बारे में बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटियों पर बुरी नजर रखने वालों के खिलाफ राज्य महिला आयोग काफी गंभीर है और सरकार भी इस दिशा में कठोर कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि यदि किसी के साथ गलत हो रहा है तो वह पुलिस व आयोग में इसकी शिकायत करे।
अतिरिक्त उपायुक्त एएस मान ने कहा कि सांसद सुभाष चंद्रा अपने जीवन भर के अनुभवों से इस क्षेत्र का जिस तेजी से विकास कर रहे हैं, वह दूसरों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है। पिछले दो सालों में इस क्षेत्र में इनके कारण हो रहे बदलाव भी साफ दिखाई दे रहे हैं। शैक्षणिक व खेल की दृष्टि से पिछड़े इस क्षेत्र में एकाएक आईटीआई जैसी उच्च शिक्षण संस्थाओं के साथ-साथ खेल स्पर्धाओं में इस क्षेत्र के बच्चों की भागीदारी बढ़ी है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने क्षेत्र, बच्चों व स्वयं का भविष्य उज्ज्वल बनाएं।
सरपंच सुभाष अग्रवाल ने क्षेत्र की ओर से सांसद सुभाष चंद्रा द्वारा करवाए गए कामों की सराहना करते हुए उनका स्वागत व आभार व्यक्त किया। स्कूल की बालिकाओं व अन्य कलाकारों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किए। इस मौके पर नायब तहसीलदार ललित जाखड़, बी.डी.पी.ओ. जयपाल तंवर, बी.ई.ओ. वेद दहिया, खिलाड़ी किरण गोदारा, कैलाश सैनी, सरपंच प्रीतम सिंह, अंतर सिंह, शालू रानी, रेखा यादव, पारू लता, नरषोत्तम बिश्नोई, सरोज बाला, निहाल सिंह, पटवारी भजनलाल, सूबेसिंह बैनीवाल, देवेंद्र पंवार, अश्विनी यादव, विपिन किशनगढ़, ओमप्रकाश चहल, पवन बंसल, मुकेश गोयल, अनिल नेहरा, संतोष कुमार, करनैल सिंह, डा. मनबीर गोदारा, अरविंद गर्ग, राधेश्याम, रणधीर शास्त्री, सुरेश कुमार, रामभगत व महेंद्र गोदारा आदि मौजूद रहे।