भिवानी

महामारी में लोगों को नया जन्म देकर मनाएंगे डॉ. हरेंद्र अपना जन्मदिन

सिवानी मंडी (प्रेम),
कोरोना काल डिप्टी सिविल सर्जन कभी भिवानी तो कभी सिवानी में अपनी टीम के साथ लगातार लोगों के स्वास्थ्य की कमान संभाले हुए है। सोमवार को उनका जन्मदिन है लेकिन इस बार वे अपना जन्मदिन हर साल की तरह परिवार के लोगों की बजाया इस महामारी से लोगों का बचाव कर उन्हें एक नया जन्म देकर मनाएंगे। डॉ. हरेंद्र का कहना है कि उन्हें खुशी है कि वे अपने जन्मदिन की खुशियां कोविड 19 के प्रति समर्पित होगी। उन्होंने बताया कि घर के अन्य परिजन तो समझते है लेकिन बच्चे जिद करते है तो उनके साथ वीडियो कॉलिंग कर उन्हें अपनी नैतिक जिम्मेदारी बताकर उन्हें संतुष्ट कर लेता हूं। उन्होंने बताया कि पिछले 20 दिनों से वे शनिवार को कुछ देर के लिए घर आए थे लेकिन बाद में उन्हें दोबारा ड्यूटी पर जाना पड़ा। डॉ. हरेंद्र के मुताबिक ड्यूटी के दौरान थोड़ी बहुत दिक्कतें तो आती है लेकिन इसे अपना फर्ज मानकर वे जरा भी संकोच नहीं करते। उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए अकेले वे ही नहीं बल्कि अन्य लोग भी पूरी मेहनत से जुटे हुए है।

Related posts

कोरोना योद्धाओं को बड़वा व सिवानी में किया सम्मानित

कोचिंग सेंटर गई बेटी ने मां को फोन पर दिया झटका, परिवार हुआ सन्न

Jeewan Aadhar Editor Desk

पीएनबी बैंक में हुआ साढ़े 5 करोड़ रूपये का एक और घोटाला