आदमपुर (अग्रवाल),
गाजियाबाद से गांव दड़ौली लौटे 29 वर्षीय युवक की रविवार को चौथी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इससे पहले युवक की 3 रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने युवक, उसके परिजनों व संपर्क में आए 15 लोगों के सैंपल लिए थे। रविवार रात अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी एवं डीएमएस डा. राजीव चौहान व चिकित्सकों ने युवक की चौथी रिपोर्ट नेगेटिव आने की पुष्टि की। गौरतलब है कि 23 अप्रैल को युवक गाजियाबाद से अपने गांव दड़ौली आया था। गांव में आने से पहले उसने हिसार के नागरिक अस्पताल में जांच करवाईं थी। जिसके बाद 25 अप्रैल को विभाग ने दोबारा सैंपल लिया तो शाम को कोरोना पॉजिटिव मिलने पर युवक को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया था। जिसके बाद युवक की 30 अप्रैल को दूसरी व 6 मई को तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अब नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सकों ने थोड़ी राहत की सांस ली हैं।
रोजाना करता है योगा
आइसोलेशन वार्ड में दाखिल युवक सुबह योगासन करता है। फेसबुक पर लाइव होकर युवक प्राणायाम, कपाल भाती, अनुलोम-विलोम सहित अनेक प्रकार के आसन क्रियाएं करता है।
previous post