हिसार

पुलिस व होमगार्ड जवानों को सम्मानित करने की श्रृंखला जारी

बनभौरी धाम ट्रस्ट की ओर से चलाया जा रहा योद्धाओं के सम्मान का कार्यक्रम

हिसार,
मां भ्रामरी देवी बनभौरी धाम ट्रस्ट की ओर से कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने की श्रृंखला जारी है। ट्रस्ट के मुख्य महाप्रबंधक सुरेन्द्र कौशिक की सलाह से ट्रस्ट के सेवादारों ने शहर के विभिन्न चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मियों व होमगार्ड के जवानों को सम्मानित किया।
ट्रस्ट के सेवादार चन्द्रभान गांधी, नरेश महता, जयकिशन गिरधर, जय पूनिया, अनिल महता एवं अन्य ने कहा कि पुलिस व होमगार्ड के जवान अपने घरों व बच्चों से दूर रहकर गर्मी के मौसम में ड्यूटी दे रहे हैं। जनता के प्रति उनकी निष्ठा को देखते हुए इन्हें सम्मानित किया जा रहा है। इसी के चलते हर चौक व चौराहे पर मुस्तैदी से ड्यूटी दे रहेे पुलिस कर्मियों व होमगार्ड के जवानों को फूलमालाओं से सम्मानित करते हुए उन्हें मास्क व सेनेटाइजर भी प्रदान किया। ट्रस्ट सेवादारों ने अपील की कि वे जनता की सुरक्षा के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें।
ट्रस्ट के सेवादारों ने कैंप चौक, मटका चौक, आईजी चौक, लक्ष्मीबाई चौक, रेड स्कवेयर मार्केट, पारिजात चौक व नागोरी गेट पर तैनात पुलिस व होमगार्ड जवानों को नरसी दास, मनदीप कुमार, अमरीक लांबा, रोहताश सिंह, दीपक कुमार, सब इंस्पेक्टर जगन्नाथ, राजूसिंह, सुरेन्द्र सिंह, दलबीर सिंह, नसीब खान, दीपक कुमार, रमन, सुनील कुमार, सूरत सिंह, पूर्णसिंह, महेन्द्र सिंह, जयभगवान, विनोद कुमार आदि को सम्मानित किया।
ज्ञात रहे कि ट्रस्ट पदाधिकारियों व सेवादारों की ओर से मुख्य महाप्रबंधक सुरेन्द्र कौशिक की सलाह से पिछले डेढ माह से अधिक समय से विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों के लिए राशन किट भिजवाई जा रही है। राशन किट में आटा, तेल, दाल, चावल, चीनी, मसाला व अन्य जरूरत का सामान शामिल है। ट्रस्ट पदाधिकरियों ने कहा कि किसी भी जरूरतमंद को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। सरकार एवं प्रशासन के निर्देशानुसार जिस क्षेत्र में जरूरत होगी, उसी क्षेत्र में ट्रस्ट की ओर से राशन भिजवाया जाएगा।

Related posts

परमात्मा के अवतरण की याद में मनाया जाता महाशिवरात्रि : बी.के. रमेश कुमारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

तेज बरसात और हवाओं ने बरपाया कहर, सैंकड़ों पेड़ गिरे—फसलों में नुकसान

Jeewan Aadhar Editor Desk

मुख्यमंत्री कल करेंगे एयर शटल का उद्घाटन, सुबह 9 बजे हिसार से चंडीगढ़ होगी पहली उड़ान

Jeewan Aadhar Editor Desk