हिसार

घर जाने के इच्छुक प्रवासी मजदूरों से ऑनलाईन फार्म भरवा रहा अग्रोहा विकास ट्रस्ट : गर्ग

हिसार,
अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने बताया कि इस कोरोना महामारी में अग्रोहा धाम के प्रतिनिधियों द्वारा जो प्रवासी मजदूर अपने घरों में जाना चाहते है उनके ऑनलाईन फार्म भरवाए ताकि प्रशासन के सहयोग से रूके हुए मजदूर अपने घरों में जा सके। राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि प्रवासी मजदूर जो ठहरे हुए है, लम्बी मिलों की दूरी तय करके घरों में जा रहे है और जरूरतमंद को अग्रोहा धाम की तरफ से भोजन के पैकेट वितरण किए। खाना वितरण का कार्य 23 दिनों से जारी है। राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने प्रवासी मजदूरा्ें से अपील की है कि वह पैदल घरों में ना जाए। घरों में जाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाएं, उनकों घर भेजने का प्रबंध सरकार द्वारा किया जा रहा है। बजरंग गर्ग ने मजदूरों व आम जनता से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने व मार्क्स लगाने की अपील की है ताकि कोरोना जैसी गम्भीर बिमारी से बचा जा सके। इस सेवा कार्य में प्रमुख समाज सेवी नन्द किशोर गोयन्का, सजन गर्ग, राजेश जैन, कुलप्रकाश गोयल, संजय जैन, विनोद गुप्ता, गोरव जैन, सुरेश मायड, कमल जैन, निरजन गोयल, सुरेश डब्बू, दौलत वर्मा, कैशव सिंगला, सिता राम सिंगल, शिवम तायल, वेद सिवानी वाला, श्री श्याम संघ परिवार आदि प्रमुख सेवी मौजूद थे।

Related posts

जवाहर नगर के राजू और सोनू निकले चोर..अदालत ने भेज दिया जेल

हरियाणा सरकार महाराजा अग्रसेन की नगरी अग्रोहा में इंडस्ट्रीज जोन बनाए : बजरंग गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

होटल संचालक पर चाकू से हमला, भागकर बचाई जान